IND vs PAK Playing XI: मांधना टीम से बाहर, इस खिलाड़ी को हरमनप्रीत ने दिया मौका
ICC T20 Women World Cup भारत और पाकिस्तान प्लेइंग XI: पाकिस्तान की कप्तान ने इस मैच में टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
भारतीय महिला टीम आईसीसी टी20 विश्व कप में रविवार से अपने अभियान की शुरुआत कर रही है. पहले मैच में उसका सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है. इस मैच में पाकिस्तान की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया में स्मृति मांधना नहीं हैं. हरलीन देयोल को टीम में शामिल किया गया है.टीम इंडिया में स्मृति मांधना नहीं हैं. हरलीन देयोल को टीम में शामिल किया गया है. मांधना का टीम से बाहर जाना चिंता का विषय हैं. वह चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रही हैं.
उनकी गैरमौजूदगी में शेफाली वर्मा पर टीम को तूफानी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी. साथ ही हरमनप्रीत कौर की जिम्मेदारी भी बढ़ जाएगी.मध्य क्रम में काफी कुछ रोड्रिग्स पर निर्भर करेगा.
टीम इंडिया चाहती थी बल्लेबाजी
भारतीय टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करना चाहती थी लेकिन टॉस उसके पक्ष में नहीं रहा. टॉस के समय हरमनप्रीत ने कहा, “हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे क्योंकि ये पिचें सूखी हैं. मांधना कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएंगी. लेकिन हमें आज अतिरिक्त बल्लेबाज को टीम में शामिल करना पड़ा है.हरलीन देयोल टीम में आई हैं. शिखा को बाहर जाना पड़ा है. मुझे लगता है कि इन विकेटों पर हमें मदद मिलेगी. हमारी गेंदबाजी काफी अच्छी है. इससे पहले हमारी गेंदबाजों ने ट्राई सीरीज में अच्छा किया था.”