बांग्लादेशी कप्तान की आंखों पर पड़ा पर्दा, Live मैच में की ऐसी गलती, दुनिया ने उड़ाया मजाक

बांग्लादेशी कप्तान की आंखों पर पड़ा पर्दा, Live मैच में की ऐसी गलती, दुनिया ने उड़ाया मजाक

Bangladesh के कप्तान तमीम इकबाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में ऐसा रिव्यू लिया जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया.

मीरपुर: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है. सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और उनका मजाक बना दिया, लेकिन खुद बांग्लादेशी गेंदबाज और उनके कप्तान तमीम इकबाल अपना मजाक बनवाने में पीछे नहीं रहे. उन्होंने इस मैच में ऐसा कुछ कर दिया कि देखने वालों की हंसी छूट जाए और हर किसी के मुंह से निकले ये क्या कर दिया?

इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और सात विकेट के नुकसान पर 326 रनों का स्कोर खड़ा किया. उसके लिए सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 124 गेंदों का सामना कर 18 चौके और एक छक्का मारा और 132 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान जॉस बटलर ने 64 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और दो चौके मारे.

ये भी पढ़ें- इंदौर टेस्ट में शतरंज खेल रहे थे स्टीव स्मिथ, भारत को बताया अपनी पसंदीदा जगह

बल्ले पर लगी गेंद, ले लिया रिव्यू

क्रिकेट में रिव्यू लेने का नियम है. यानी अगर आप अंपायर के फैसले से खुश नहीं हैं तो उसके खिलाफ रिव्यू ले सकते हैं. लेकिन बांग्लादेश ने इस मैच में क्रिकेट इतिहास के सबसे घटिया रिव्यू में से एक था. इंग्लैंड की पारी का 48वां ओवर चल रहा था. गेंदबाज थे तस्कीन अहमद. तस्कीन ने गेंद यॉर्कर फेंकी. सामने बल्लेबाज थे आदिल रशीद. गेंद यॉर्कर थी जिसे रशीद ने डिफेंस कर दिया. साफ पता चल रहा था कि गेंद उनके बल्ले पर लगी है लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाज ने अपील की और जब अंपायर ने आउट नहीं दिया तो उन्होंने बांग्लादेशी कप्तान तमीम इकबाल से रिव्यू लेने को कहा जो उन्होंने ले लिया.

लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि गेंद साफ-साफ उनके बल्ले पर लगी थी और इसलिए रिव्यू जो जाया जाना था जो चला गया. लेकिन बांग्लादेश के इस फैसले का सोशल मीडिया पर काफी मजाक बना रहा है.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: इंदौर में भारत की हार का जिम्मेदार है ये खिलाड़ी, सुनील गावस्कर ने बताई बड़ी गलती

ऐसी रही इंग्लैंड की बल्लेबाजी

इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला.मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही.फिल सॉल्ट सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए. तस्कीन ने उन्हें 25 के कुल स्कोर पर आउट कर दिया. उन्होंने सात रन बनाए. डेविड मलान 11 और जेम्स विंसे पांच रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रॉय को कप्तान का साथ मिला और दोनों ने 101 रनों की साझेदारी की. 205 के कुल स्कोर पर रॉय आउट हो गए. विल जैक्स एक ही रन बना सके. मोईन अली 35 गेंदों पर 42 रन बनाकर आउट हो गए. सैम करन ने 19 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन बनाए. रशीद छह रन बनाकर नाबाद रहे. बांग्लादेश के लिए तस्कीन ने तीन विकेट अपने नाम किए. मेहेदी हसन मिराज के हिस्से दो सफलताएं आईं.