1082 दिन बाद बुझेगी इंतकाम की आग, टीम इंडिया बदले को तैयार!
ऑस्ट्रेलिया में 2020 में खेले गए T20 World Cup के फाइनल में India और Australia की टीमें आमने-सामने हुई थीं. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल की थी
भारतीय महिला टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप-2023 के सेमीफाइनल में जगह बना ली. टीम इंडिया ने सोमवार को आयरलैंड को मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया. ये लगातार तीसरी बार है और कुल पांचवीं बार है जब टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने 2018, 2020 और अब 2023 में सेमीफाइनल में प्रवेश किया है और अब उसकी नजरें एक बदला लेने पर टिकी हैं.बदला 2020 का है.
टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है.वह अपने ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. उससे पहले इंग्लैंड ने लगातार तीन मैच जीत अंतिम-4 में जगह पक्की कर ली थी. ये दोनों टीमें ग्रुप-2 में हैं. लेकिन अभी ये पूरी तरह से तय नहीं हुआ है कि पहले और दूसरे नंबर पर कौनसी टीम रहेगी. इंग्लैंड को अभी अपना एक मैच पाकिस्तान से खेलना है. इस मैच के बाद ग्रुप की अंतिम स्थिति पता चलेगी. लेकिन संभवतः इंग्लैंड पहले और भारत दूसरे नंबर पर ही रहेंगे.
ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला
भारत अगर दूसरे नंबर पर रहता है तो उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से तय लग रहा है. मौजूदा विजेता ग्रुप-1 से सेमीफाइनल में पहुंच गया है और 23 फरवरी को उसका सामना ग्रुप-2 की दूसरी सेमीफाइनलिस्ट से होगा. अगर इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान से नहीं हारती है तो भारत का सेमीफानइल में मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना तय है. ऐसे में टीम इंडिया की नजरें 1082 दिन बाद बदला लेने पर होगी. ये वही ऑस्ट्रेलिया है जिसने आठ मार्च 2020 में अपने घर में टीम इंडिया का विश्व विजेता बनने का सपना तोड़ा था. तब से लेकर 23 फरवरी तक कुल दिन 1082 होते हैं जो टीम इंडिया के इंतजार की कहानी बयां करते हैं. इस दिन भारतीय टीम वही करना चाहेगी जो ऑस्ट्रेलिया ने उसके साथ किया था- विश्व कप जीतने का सपना तोड़ना.
ऑस्ट्रेलिया में 2020 में खेले गए टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हुई थीं. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल की थी और भारत का पहला विश्व कप जीतने का सपना तोड़ दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में चार विकेट खोकर 184 रन बनाए थे. टीम इंडिया मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले खिताबी मुकाबले में 99 रनों पर ढेर हो गई थी.
टीम इंडिया में है दम
इसमें कोई शक नहीं है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद मजबूत है. इस विश्व कप में उसने अपने सभी चारों ग्रुप मैच जीते थे और आठ अंक के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. वो इस विश्व कप में आठ अंक हासिल करने वाली अभी तक की पहली टीम है.लेकिन हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया में इस बात का दम है कि वह ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को मात दे सके.इसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया का टी20 में चला आ रहा विजयी क्रम रोका था. ऑस्ट्रेलियाई टीम दिसंबर-2022 में भारत दौरे पर थी. इस दौरे पर दूसरे टी20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में हराया था और उसके 21 मैचों से चले आ रहे विजयी क्रम को रोक दिया था.
ये हालांकि पहली बार नहीं था कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया का विजयी क्रम तोड़ा हो. 2021 में भी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 26 मैचों से चले आ रहे विजयी सिलसिले को रोका था, ये प्रारूप हालांकि वनडे था. 26 सितंबर 2021 को खेले वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 265 रनों के लक्ष्य को हासिल कर उसके जीत के सिलसिलो को तोड़ दिया था.