Video: नागपुर-दिल्ली की गलतियां, स्टीव स्मिथ ने एक हाथ से सुधारीं, इंदौर टेस्ट में बदला माहौल

Video: नागपुर-दिल्ली की गलतियां, स्टीव स्मिथ ने एक हाथ से सुधारीं, इंदौर टेस्ट में बदला माहौल

इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन जब चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया को बचाने के लिए डटे हुए थे और ऑस्ट्रेलिया के लिए सिरदर्द साबित हो रहे थे, तब स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम की वापसी कराई.

इंदौरः मैदान में अपनी गलतियों को सुधारना बड़े और सफल खिलाड़ियों की पहचान और उनकी निशानी होता है. गलती चाहे गेंदबाजी में हो, बल्लेबाजी में हो या फील्डिंग में, सुधार करना जरूरी होता है क्योंकि ये सुधार ही सफलता की ओर ले जाते हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इसका एक उदाहरण हैं, जिन्होंने नागपुर और दिल्ली टेस्ट में की गलतियों को इंदौर में सुधारा और नतीजा बदलता दिख रहा है. नहीं, बात उनकी बल्लेबाजी की नहीं कर रहे, बल्कि फील्डिंग की कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत खराब रही लेकिन एक हैरतअंगेज कैच से उन्होंने इसकी भरपाई कर ली है.

इंदौर में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार2 मार्च को ऑस्ट्रेलिया ने जीत की ओर अपना एक कदम बढ़ा दिया, जिसमें उसके दिग्गज स्पिनर नाथन लायन की घातक गेंदबाजी की बड़ी भूमिका रही. लायन ने भारत की दूसरी पारी में 8 विकेट लिए और टीम इंडिया को सिर्फ 163 रन पर समेट दिया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 76 रन का लक्ष्य मिला है.

ये भी पढ़ेंः इंदौर में शिकार पर निकला ऑस्ट्रेलियाई लायन, बल्लेबाजों को दबोचा, रिकॉर्ड को निगला

स्मिथ ने एक हाथ से बदला खेल

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने अपने फैसलों से तो प्रभावित किया ही, दूसरे दिन उन्होंने अपनी फील्डिंग से भी टीम इंडिया की मैच में वापसी को रोकने में बड़ी भूमिका निभाई. एक तरफ से टीम इंडिया के विकेट गिर रहे थे लेकिन दूसरी ओर से चेतेश्वर पुजारा दीवार की तरह डटे थे और ऑस्ट्रेलिया के सारे प्रयास नाकाम हो रहे थे. कुछ खास करने की जरूरत थी और ये खास किया स्मिथ ने.