‘Lionel Messi, हम तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं’, स्टार को धमकी, बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की

‘Lionel Messi, हम तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं’, स्टार को धमकी, बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी को सरेआम धमकी मिली है. यहीं नहीं उनके परिवार की दुकान के सामने फायरिंग भी गई

नई दिल्ली. दुनिया के महान फुटबॉलर में शुमार अर्जेंटीना के लियोनल मेसी को सरेआम धमकी मिली है. यही नहीं 2 बदमाशों ने उनके परिवार की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग भी की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके परिवार की दुकान के बाहर फायरिंग हुई. (Getty)

पुलिस ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि बाइक पर 2 लोग आए और फिर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों ने अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर मेसी के लिए एक मैसेज भी छोड़ा. जिस पर लिखा था कि मेसी हम तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं. (Getty)

मेसी को धमकी देते हुए बदमाशों ने मैसेज में आगे लिखा कि (मेयर पाब्लो जावकिन) वो भी एक ड्रग तस्कर है. इसीलिए वो तुम्हें नहीं बचा सकता. गनीमत रही कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ. (Getty)

हालांकि पुलिस अभी तक फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों में से किसी भी संदिग्ध की पहचान नहीं कर पाई, मगर इस मामले की शुरुआती जांच शुरू कर दी गई है. (Getty)