भारत को जख्म देने वाली पाकिस्तानी खिलाड़ी को सांस तक नहीं लेने दी, 2 गेंद में खेल खत्म

भारत को जख्म देने वाली पाकिस्तानी खिलाड़ी को सांस तक नहीं लेने दी, 2 गेंद में खेल खत्म

India Women vs Pakistan Women, Womens T20 World Cup 2023: निदा डार को 0 पर लौटाया पैवेलियन, पूजा वस्त्राकर ने लिया विकेट.

महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उसकी अनुभवी ऑलराउंडर निदा डार खाता तक नहीं खोल सकीं. निदा डार क्रीज पर आईं और महज दो गेंदों में उनका खेल खत्म कर दिया.

निदा डार को ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर ने अपनी बेहतरीन बाउंसर पर आउट किया. निदा डार जैसे ही क्रीज पर आईं उन्हें दूसरी गेंद बाउंसर फेंकी गई. गेंद उनके ग्ल्वज़ पर लगकर विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों में गई.

बता दें अंपायर ने निदा डार को आउट नहीं दिया था लेकिन टीम इंडिया ने रिव्यू लिया और पाकिस्तानी ऑलराउंडर आउट पाई गईं.

निदा डार पाकिस्तान की बड़ी खिलाड़ी हैं. एशिया कप में इसी खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया को हार दी थी. निदा ने उस मुकाबले में 56 रन बनाने के बाद 2 विकेट भी हासिल किए थे.

हालांकि महिला टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में निदा की एक नहीं चली. पूजा वस्त्राकर ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के कहने पर निदा डार को बाउंसर फेंकी और उसी गेंद पर उनका काम तमाम हो गया.