ENG vs BAN: पहले गेंदबाजों को पीटा, फिर बल्लेबाजों को नचाया, शाकिब के आगे इंग्लैंड घुटनों पर आया

ENG vs BAN: पहले गेंदबाजों को पीटा, फिर बल्लेबाजों को नचाया, शाकिब के आगे इंग्लैंड घुटनों पर आया

शाकिब अल हसन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में जो उपलब्धि हासिल की, उनसे पहले कोई और बांग्लादेशी खिलाड़ी उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया था

नई दिल्ली. शाकिब अल हसन के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 50 रन से हरा दिया. हालांकि 2-1 सीरीज इंग्लैंड ने नाम रही. इंग्लैंड ने पहले ही शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया था. बांग्लादेश की टीम तीसरे वनडे को जीतकर अपना सम्मान बचाने में सफल रही. शाकिब ने बल्ले और गेंद दोनों से तबाही मचाई. उन्होंने पहले 75 रन ठोके और फिर 4 बड़े विकेट लिए.

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नजमुल हुसैन शंटो के 53, मुशफिकुर रहीम के 70 और शाकिब के 75 रन की पारी के दम पर 246 रन बनाए. इन 3 बल्लेबाजों के अलावा बांग्लदेश को कोई और बल्लेबाज 15 रन से ऊपर तक नहीं पहुंच पाया. 5 बल्लेबाज तो दोहरे आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए.

ये भी पढ़ें – धोनी ने गेंद के 2 टुकड़े करने की तैयारी की, 23 छक्कों का Video वायरल

मजबूत शुरुआत के बाद बिखरा इंग्लैंड

बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करने के इरादे से 247 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत मजबूत हुई. 54 रन पर शाकिब ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया. इसके बाद तो इंग्लिश टीम की लय ही बिगड़ गई और पूरी टीम 196 रन पर ऑलआउट हो गई. शाकिब ने जेसन रॉय, फिल साल्ट, जेम्स विंस और रेहान अहमद के रूप में 4 विकेट लिए. इसी के साथ शाकिब ने इतिहास रच दिया. शाकिब 300 वनडे विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

रशीद सीरीज के हीरो

इंग्लैंड की तरफ से तीसरे वनडे मैच में सबसे ज्यादा 38 रन विंस ने बनाए. उनके अलावा साल्ट ने 35 रन और क्रिस वोक्स ने 34 रन बनाए. इंग्लैंड के आदिल रशीद प्लेयर ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने इस सीरीज में 31 रन बनाए और 8 विकेट लिए. जेसन रॉय, डेविड मलान जैसे स्टार बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे.

ये भी पढ़ें – रवींद्र जडेजा 63 साल की एक्ट्रेस के दम पर कमाएंगे करोड़ों, चल दिया मास्टर स्ट्रोक