Jasprit Bumrah पर छूटे BCCI के पसीने, इस देश के डॉक्टर करेंगे सर्जरी, 5-6 महीने तक रहेंगे बाहर
जसप्रीत बुमराह IPL 2023 सीजन से बाहर हो चुके हैं और WTC में खेलना भी मुश्किल है. सर्जरी की स्थिति में वापसी का वक्त और लंबा होना तय है.
भारतीय क्रिकेट टीम और टीम इंडिया के फैंस के लिए फिलहाल सबसे ज्यादा चिंता इस बात की है कि क्या तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप तक ठीक हो पाएंगे? भारत में इस साल के अंत में, अक्टूबर-नवंबर, वनडे विश्व कप का आयोजन होना है और इतने बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को अपने प्रमुख गेंदबाज की जरूरत होगी. लेकिन जो खबरें लगातार निकल कर आ रही हैं, वो न सिर्फ फैंस को टेंशन देने वाली हैं, बल्कि टीम इंडिया और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भी टेंशन दे रही है. बुमराह की फिटनेस को लेकर पहले ही सवालों के घेरे में आ चुकी बीसीसीआई अब कोई चांस नहीं लेना चाहती और सर्जरी के लिए उन्हें विदेश भेजने की तैयारी में है.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीठ की चोट से परेशान बुमराह की सर्जरी को लेकर फैसला कर लिया गया है. इसके मुताबिक भारतीय बोर्ड अपने स्टार पेसर की परेशानी को पूरी तरह से दूर करने के लिए उन्हें न्यूजीलैंड भेजने की तैयारी में है, जहां ऑकलैंड में एक मशहूर सर्जन से बुमराह की सर्जरी कराने की तैयारी है. BCCI और नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) की मेडिकल टीम ने सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड के इस सर्जन की पहचान की है.
ये भी पढ़ेंः एक टीम इंडिया, चार रॉकस्टार ICC रैंकिंग के 6 मोर्चों पर नंबर 1 हिंदुस्तान और हिंदुस्तानी
5-6 महीने तक मैदान से दूरी
बुमराह को पिछले साल अगस्त में इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर की परेशानी उभरी थी. इसके बाद से ही वह लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं. एशिया कप से बाहर बैठने के बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए लौटे थे, लेकिन ये फैसला गलत साबित हुआ और चोट फिर से उभर आई थी. इसके बाद से ही वह फिट होकर लौटने की सारी कोशिशें नाकाम रही हैं और इसके चलते टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए.
रिपोर्ट के मुताबिक, इतने लंबे समय तक बाहर रहने के बाद बुमराह को और भी कुछ महीने तक इंतजार करना पड़ेगा. सर्जरी के बाद पूरी तरह से ठीक होने में बुमराह को कम से कम 20-24 हफ्ते यानी 5-6 महीने लग सकते हैं.
वर्ल्ड कप में वापसी है लक्ष्य
IPL और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से तो बुमराह का बाहर बैठना तय ही है, अगस्त-सितंबर में होने वाला एशिया कप भी उनके लिए दूर साबित होगा. हालांकि, BCCI और टीम मैनेजमेंट की प्राथमिकता फिलहाल सिर्फ और सिर्फ बुमराह का पूरी तरह से फिट होना और वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध होना है.
ये भी पढ़ेंः WPL 2023: हरमनप्रीत बनीं MI की कप्तान, महिलाओं की एंट्री फ्री, टिकटों की कीमत पर बड़ा ऐलान