क्रिकेट के जिस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनने में 3 साल लगे, उसे जेल से छूटे खिलाड़ी ने 27 मैच में तोड़ा

क्रिकेट के जिस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनने में 3 साल लगे, उसे जेल से छूटे खिलाड़ी ने 27 मैच में तोड़ा

संदीप लामिछाने नेपाल के सबसे बड़े क्रिकेट स्टार हैं और अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली को पीछे छोड़ एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.

दिल्ली: क्रिकेट में कहते हैं कि वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं. तो बस ऐसा ही एक रिकॉर्ड टूटा है. और, इसे ब्रेक किया है जेल से छूटे खिलाड़ी ने. हम बात कर रहे हैं रेप के आरोप में जेल जाने वाले नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने की. जेल से रिहा होने के बाद नेपाल क्रिकेट एसोसिशन मे तुरंत ही उन्हें क्रिकेट खेलने की इजाजत दे दी. वो नेपाल की क्रिकेट टीम में पहले की तरह ही शामिल कर लिए गए. संदीप लामिछाने नेपाल के सबसे बड़े क्रिकेट स्टार हैं और अब उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.

संदीप लामिछाने ने ये कीर्तिमान 6 मार्च को UAE के खिलाफ खेले वनडे मैच में बनाया. उन्होंने इस मैच में 10 ओवर गेंदबाजी की और 52 रन देकर 1 विकेट लिया. लेकिन, ये उनके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने को काफी रहा. अब आप सोच रहे होंगे कि वनडे क्रिकेट से जुड़ा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड आखिर है क्या? तो बता दें कि ये रिकॉर्ड है लगातार सर्वाधिक मैच में कम से कम 1 विकेट हासिल करने हैं.

ये भी पढ़ें: भाला फेंकने में नीरज चोपड़ा, बल्ले से रंग जमाने में वीरेंद्र सहवाग, WPL में 38 गेंदों में लगाई आग

1 विकेट लेकर छाया जेल से छूटा खिलाड़ी

अब अगर कहें कि 1 विकेट की कीमत क्या होती है तो संदीप लामिछाने के लिए वो वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा. वो अब लगातार सबसे ज्यादा वनडे में कम से कम एक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. UAE के खिलाफ खेला वनडे उनका लगातार 27वां मैच था, जिसमें उन्होंने कम से कम 1 विेकेट लिया था. लामिछाने ने ये 27 मैच साल 2020 से अब तक खेले हैं.

3 साल में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड 27 मैच में टूटा

अब इस मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड था किसका, वो भी जान लीजिए. लामिछाने से पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली के नाम था, जिन्होंने 26 वनडे लगातार ऐसे खेले थे, जिसमें उन्होंने कम से कम एक विकेट लिया था. ब्रेट ली को रिकॉर्ड बनाने में पूरे 3 साल लगे थे क्योंकि उन्होंने 26 वनडे मैच साल 2009 से लेकर 2011 के बीच खेले थे.

ये भी पढ़ें: आखिरी ओवर में रोंगटे खड़े,1 गेंद पहले जीती टीम, धोनी के पुराने यार ने पाकिस्तान में पलटा मैच