IND vs AUS: विराट कोहली vs स्टीव स्मिथ… दिलचस्प है इनके बीच Catch Drop का खेल

IND vs AUS: विराट कोहली vs स्टीव स्मिथ… दिलचस्प है इनके बीच Catch Drop का खेल

हाल के खेले टेस्ट मैचों में कई बार विराट कोहली से कैच टपके हैं, जिसका खामियाजा कभी टीम इंडिया को भुगतना भी पड़ा है और कभी नहीं भी.

कैच कोई भी खिलाड़ी नहीं छोड़ना चाहता. वो तो बस छूट जाता है. कभी अंजाने में तो कभी जाने में. विराट कोहली के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. हाल के टेस्ट मैचों में कई बार उनसे कैच टपके हैं, जिसका खामियाजा कभी टीम इंडिया को भुगतना भी पड़ा है और कभी नहीं भी.

इस दौरान मतलब साल 2020 से अब तक विराट के टपकाए कैचों की संख्या 9 रही है. इसमें 6 कैच जो उन्होंने छोड़े वो बेहद मुश्किल रहे. वहीं 2 कैच थोड़े मुश्किल और 1 कैच आसान वाला कोहली ने टपकाया है.

कैच ड्रॉ में अगर कोहली से स्मिथ की तुलना करें तो उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष आगे नजर आते हैं. साल 2010 से अब तक स्टीव स्मिथ ने 58 कैच ड्रॉप किए हैं. वहीं जो रूट ने 56 कैच ड्रॉप किए हैं जबकि विराट कोहली के छोड़े कैचों की संख्या 53 रही है.

सिर्फ मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो विराट और स्मिथ नागुपुर में खेले पहले टेस्ट में 2-2 कैच छोड़ चुके हैं.