पुजारा के आगे ऑस्ट्रेलिया बेचारा, ये चेतेश्वर का जोड़ है…टूटेगा नहीं!

पुजारा के आगे ऑस्ट्रेलिया बेचारा, ये चेतेश्वर का जोड़ है…टूटेगा नहीं!

चेतेश्वर पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड कमाल है, कंगारू गेंदबाजों के लिए टीम इंडिया की इस 'दीवार' को लांघना सबसे मुश्किल चुनौती होगा.

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार विराट कोहली और आर अश्विन के नाम लिए जा रही है. कंगारू विराट और अश्विन को अपने लिए सबसे बड़ा खतरा मान रहे हैं. लेकिन टीम इंडिया का एक ऐसा खिलाड़ी है जो ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक पहाड़ सी मुसीबत के समान है. पुजारा वो दीवार हैं जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम अबतक नहीं लांघ पाई है. (PC-INSTAGRAM)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से 5 शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा दोहरा शतक भी ठोक चुके हैं. (PC-PTI)

भारतीय सरजमीं पर तो पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और खतरनाक हो जाते हैं. भारत में पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 900 रन निकले हैं. पुजारा का भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी औसत 64.28 है. पुजारा ने 2 शतक और 5 अर्धशतक जमाए हैं. (PC-INSTAGRAM)

बता दें पुजारा ने भारत में खेली गई पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में 202 रनों की पारी खेली थी. बेंगलुरू में भी उनके बल्ले से 92 रन निकले थे. साफ है पुजारा को रोकना इस बार भी कंगारुओं के लिए बड़ी चुनौती होगा. (PC-INSTAGRAM)