Turkey earthquake: तुर्की के गोलकीपर की भूकंप में मौत, 10 साल में खेले थे 87 मैच
तुर्की में 6 फरवरी को भूकंप आया और 7 फरवरी को तुर्किश गोलकीपर के मौत की खबर कन्फर्म हुई. गोलकीपर अहमत इयूप तुर्कस्लान फिलहाल Yeni Malatyaspor क्लब के लिए खेल रहे थे.
तुर्की में आए भूकंप से मची तबाही किसी से छिपी नहीं है. इसमें जान-माल का भरपूर नुकसान हुआ है. हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई है. ना जाने कितने बेघर हुए. अभी भी कई ऐसे हैं, जिनका अता पता नहीं, वो मलबे में दबे हैं. भूकंप की त्रासदी अगर वहां की आम जनता ने झेली तो इससे तगड़ा नुकसान तुर्की के खेलों को भी हुआ है. भूकंप में तुर्की ने अपने एक होनहार फुटबॉलर को खो दिया है. भूकंप ने 28 साल के गोलकीपर Ahmet Eyup Turkaslan की जान ले ली है.
तुर्की में 6 फरवरी को भूकंप आया और 7 फरवरी को तुर्किश गोलकीपर के मौत की खबर कन्फर्म हुई. गोलकीपर अहमत इयूप तुर्कस्लान फिलहाल Yeni Malatyaspor क्लब के लिए खेल रहे थे. इस क्लब के साथ उनका एक साल का करार था. लेकिन, करार के खत्म होने से पहले ही तुर्किश गोलकीपर चल बसा.
10 साल में खेले थे 87 मैच
अहमत इयूप तुर्कस्लान का फुटबॉल करियर सीनियर लेवल पर 10 साल का रहा. इस दौरान उन्होंने 5 क्लबों के लिए 87 मैच खेले. गोलकीपर की मौत इसलिए भी दिल दहला देने वाली है क्योंकि वो शादी शुदा थे और उम्र कम होने के चलते अभी उनमें काफी फुटबॉल बची थी.
Inna lillah wa inna ilayhi raaji’uun
you were a good guy super nice respectful happy to have been able to know you. ALLAH grant you paradise ameen #AhmetEyupTurkaslan