इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल LIVE: बेथ मूनी अर्धशतक लगाकर आउट
India vs Australia T20 Women Semifinal World Cup Match 2023 Live Score: ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया
इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल LIVE: बेथ मूनी अर्धशतक लगाकर आउट
India vs Australia T20 Women Semifinal World Cup Match 2023 Live Score: ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया
LIVE NEWS & UPDATES
-
Ind Vs AUS Cricket score: मूनी हुईं आउट
12वें ओवर में शिखा पांडे ने 11 रन दिए. ओवर की पांचवीं गेंद पर मूनी ने कट करके गेंद को खेला और सीधा शेफाली को गेंद दे बैठी. भारत को बड़ी सफलता हासिल हुई. 37 गेंदों में शिखा ने 54 रन बनाए
-
IND vs AUS T20 Live: स्नेह राणा का महंगा ओवर
पहले ओवर में केवल दो रन देने वाली स्नेह राणा ने 9 रन दिए. ओवर की तीसरी गेंद पर मूनी ने कवर्स पर चौका जमाया. भारत के लिए इस समय विकेट हासिल करना अहम है
-
Ind Vs AUS Cricket score: बेथ मूनी को मिला जीवनदान
10वें ओवर की पहली ही गेंद पर बेथ मूनी ने चौका जमाया. ओवर की चौखी गेंद पर मूनी ने गलत टाइमिंग के साथ शॉट खेला, शेफाली लॉन्ग ऑन पर खड़ी थी, गेंद उनके हाथ में आई लेकिन उनसे ड्रॉप हो गई.
-
India vs Australia T20 World Cup Match: स्नेह राणा का अच्छा ओवर
नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर ऋचा घोष ने लैनिंग का कैच ड्रॉप कर दिया. वहीं चौथी गेंद पर स्नेह का पैर लाइन के बाहर था जिससे ऑस्ट्रेलिया को फ्री हिट मिली लेकिन वो उसका बहुत फायदा नहीं ले सकी.
-
India vs Australia T20 Match: हीली आउट
राधा यादव ने अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई. ओवर की तीसरी गेंद पर हीली आगे आकर खेल रही थी लेकिन ऋचा घोष ने उन्हें स्टंप कर दिया. 26 गेंदों में 25 रन बनाकर हीली को लौटना पड़ा.
-
India vs Australia Live Match: ऑस्ट्रेलिया की बढ़िया राजनीति
ऑस्ट्रेलिया रनों की गति को बनाए रखने की कोशिश कर रहे थे. अगर वो बाउंड्री न भी लगा पाएं तो लगातार सिंगल्स ले रहे हैं. 7 ओवर में टीम का स्कोर 47 पहुंच चुका है
-
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया Live: मूनी के खिलाफ लिया भारत ने रिव्यू
दीप्ति शर्मा ने छठा ओवर डाला. ओवर की पहली गेंद उन्होंने मूनी के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की. अंपायर ने आउट नहीं दिया और भारत ने तीन सेकंड का वक्त रहते हुए रिव्यू लिया. रीप्ले में दिखा कि गेंद ग्लव्स से लग रही थी. इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर मूनी ने लॉन्ग ऑफ पर छक्का लगाया.
-
India vs Australia, Semifinal Live Match: हीली की शानदार बल्लेबाजी
दीप्ति शर्मा ने चौथे ओवर में पांच रन दिए. इस ओवर की पहली गेंद पर हीली ने शॉर्ट एक्सट्रा कवर और मिड ऑफ के गैप में चौका लगाया. हीली अच्छी लय में दिखाई दे रही हैं.
-
Ind Vs AUS Cricket score: ऑस्ट्रेलिया की दमदार शुरुआत
रेणुका सिंह ने तीसरा ओवर डाला. ओवर की पहली गेंद पर हीली ने मिड ऑफ पर चौका जमाया. तीन ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन बना दिए हैं. भारत के लिए जरूरी है कि वो शुरुआत में विकेट हासिल करे तभी वो ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बना सकेगी
-
Ind Vs AUS Cricket score: दीप्ति शर्मा ने भी लुटाए 8 रन
दीप्ति शर्मा ने दूसरे ओवर में 8 रन दिए. ओवर की आखिरी गेंद पर बेथ मूनी ने शॉर्ट थर्ड मैन और बैकवर्ड पॉइंट के गैप में चौका लगाया.
-
Ind Vs AUS Live: हीली ने चौके से की शुरुआत
रेणुका ने पहले ओवर में छह रन दिए. ओवर की शुरुआत ही हीली ने की चौके से की. हीली ने ड्राइव करते हुए कवर्स पर चौका जमाया. इस ओवर में हीली ने छह रन दिए.
-
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. एलिसा हीली और बेथ मूनी बल्लेबाजी करने उतरी हैं. हीली स्ट्राइक लेंगी. वहीं भारत की ओर से रेणुका ठाकुर गेंदबाजी की शुरुआत करेंगी.
-
इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलियाः मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, बेथ मूनी, एलिस पैरी, टाहलिया मैक्ग्रा, ऐश्ली गार्डनर, ग्रेस हैरिस, मेगन शूट, जॉर्जिया वेयरहैम, जेस जॉनासन और डार्सी ब्राउन.
-
IND vs AUS: भारत की प्लेइंग XI
भारतःहरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, रेणुका सिंह और राधा यादव.
-
IND vs AUS T20, Semifinal Live: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. लैनिंग ने कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. ये अच्छा विकेट लग रहा है. कंडीशंस काफी अच्छी हैं.'
-
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: खेल सकती हैं हरमनप्रीत कौर
हरमनप्रीत कौर मैदान पर अभ्यास कर रही हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकती हैं. भारतीय फैंस इससे काफी खुश होंगे.
-
India vs Australia, T20 World Cup: स्नेह राणा हुईं टीम में शामिल
भारतीय टीम में पूजा के विकल्प के तौर पर स्नेह राणा को शामिल करने को स्वीकृति दे दी है. स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर स्नेह ने 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय सहित कुल 47 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं.
-
इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाइव अपडेट्स: भारत के लिए बुरी खबर
भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 महिला विश्व कप के सेमीफाइनल से पहले बुखार से पीड़ित हैं जबकि ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकार सांस के संक्रमण के कारण इस महत्वपूर्ण मुकाबले से बाहर हो गई हैं.
-
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला
टी20 वर्ल्ड कप 2023 में आज पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है. ये मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाना है
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी वो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ग्रुप राउंड के सभी मुकाबले जीते हैं. वहीं भारत को चार मैचों में से एक में हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को हराया था और हाल में पिछले साल बर्मिंघम में गोल्ड मेडल मैच में भी उसने जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम बीते समय में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी है इस बार वो बदलाव चाहेगी.
भारतः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, रेणुका सिंह और राधा यादव.
ऑस्ट्रेलियाःमेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, बेथ मूनी, एलिस पैरी, टाहलिया मैक्ग्रा, ऐश्ली गार्डनर, ग्रेस हैरिस, मेगन शूट, जॉर्जिया वेयरहैम, जेस जॉनासन और डार्सी ब्राउन.
Published On - Feb 23,2023 5:32 PM