सचिन तेंदुलकर ने 200 रन बनाए थे नाबाद, 13 साल पुराना ODI रिकॉर्ड किया था बर्बाद

सचिन तेंदुलकर ने 200 रन बनाए थे नाबाद, 13 साल पुराना ODI रिकॉर्ड किया था बर्बाद

Sachin Tendulkar 200 Runs On this day in Cricket: वो कहते हैं कि पहले वाले की बात ही कुछ और होती है. ठीक वैसे ही सचिन तेंदुलकर का दोहरा शतक भी मेंस ODI में पहला होते हुए सबसे निराला था.

दिल्ली: सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में दोहरे शतक का जो खेल शुरू किया था, वो अब जोर पकड़ चुका है. आज यानी 24 फरवरी 2023 को उस ऐतिहासिक लम्हें के 13 साल पूरे हो चुके हैं. इस दौरान पुरुषों वाले वनडे क्रिकेट में अब तक 7 और बल्लेबाजों ने मिलकर 9 दोहरे शतक जड़े हैं, जिसमें अकेले रोहित शर्मा के 3 दोहरे शतक हैं. हर किसी बल्लेबाज के दोहरे शतक की अपनी किस्से और कहानियां हैं. लेकिन, वो कहते हैं कि पहले वाले की बात ही कुछ और होती है. ठीक वैसे ही सचिन तेंदुलकर का दोहरा शतक भी मेंस ODI में पहला होते हुए सबसे निराला था. ऐसा इसलिए भी क्योंकि उससे एक बड़ा और 13 साल पुराना रिकॉर्ड तार-तार हुआ था.

24 फरवरी 2010 को ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए सचिन तेंदुलकर ने इतिहास रचा था. वो धरती के पहले पुरुष बन गए थे, जिसने वनडे में दोहरा शतक ठोका था. ये कमाल उन्होंने सिर्फ 147 गेंदों पर किया था. सचिन 200 रन बनाकर नाबाद रहे थे, जिसमें 25 चौके और 3 छक्के शामिल थे.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली का आइडल, जो POK में खेला, गिरफ्तारी के डर से भारत आने से बचता रहा

36 की उम्र में दोहरा शतक, 13 साल पुराना रिकॉर्ड खाक

अब आप सोच रहे होंगे कि सचिन तेंदुलकर के दोहरे शतक से वो कौन सा बड़ा रिकॉर्ड था जो टूटकर बिखर गया था. तो बता दें कि तब 36 साल के सचिन तेंदुलकर ने दोहरा शतक जड़कर उस वक्त मेंस ODI में 13 साल पहले बने सबसे बडे़ स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ा था. दरअसल, जब तक सचिन ने दोहरा शतक नहीं जमाया था तब तक मेंस ODI में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड पाकिस्तान के सईद अनवर के नाम था.

सईद अनवर ने साल 2010 से 13 साल पहले यानी 1997 में भारत के ही खिलाफ 194 रन की बड़ी पारी खेली थी. अनवर की इस इनिंग के बाद हर किसी ने यही सोचा था कि वो रिकॉर्ड टूटने वाला नहीं. लेकिन किसी को क्या पता था कि 194 रन पर सईद अनवर का विकेट लेने वाले सचिन तेंदुलकर ही बल्ले से भी एक दिन उनके बनाए रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

ये भी पढ़ें: 17 साल की उम्र में क्रिकेट छोड़ना चाहता था, अब मिली IPL में कप्तानी

2009 में जो नहीं हुआ 2010 में सचिन तेंदुलकर ने किया

कोशिश वैसे साल 2009 में जिम्बाब्वे के चार्ल्स कॉवेंट्री ने भी की थी पर वो सईद अनवर की बराबरी कर रह गए थे. उनसे पार नहीं पा सके थे. मतलब अनवर की तरह जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ने भी बस 194 रन ही बनाए थे. लेकिन एक साल बाद ही सचिन तेंदुलकर के तूफान से सईद अनवर का रिकॉर्ड ध्वस्त होने से नहीं बच सका.

सचिन के दोहरे शतक के लिए याद किए जाएंगे कैलिस!

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्डतोड़ दोहरे शतक की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 401 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 248 रन पर ही सिमट गई और 153 रन से मुकाबला गंवा बैठी. खास बात ये है कि साउथ अफ्रीका के कप्तान तब ग्रीम स्मिथ थे. लेकिन सचिन तेंदुलकर के दोहरे शतक का दाग उनके दामन पर नहीं लगा. बल्कि ये बदनसीबी झेली जैक कैलिस ने जो कि स्मिथ के इंजर्ड होने के चलते उस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान थे.