T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका देखते रह गए, नंबर-1 का ताज कोई और ले गया

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका देखते रह गए, नंबर-1 का ताज कोई और ले गया

Australian Women Cricket team की खिताबी जीत में उसकी गेंदबाजों का रोल काफी अहम रहा और ये आईसीसी महिला टी20 विश्व कप-2023 की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों की सूची में साफ दिखता है.

साउथ अफ्रीका में खेले गए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का अंत हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को खेले गए इस विश्व कप के खिताबी मुकाबले में मेजबान टीम को 19 रनों से हरा दिया. इसी के साथ उसने अपना छठा टी20 विश्व कप जीता और साउथ अफ्रीका को मायूस किया.साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार किसी विश्वकप के फाइनल में पहुंची थी लेकिन अपना पहला खिताब नहीं जीत पाई. कौन रहीं इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप-5 खिलाड़ी? बताते हैं आपको. (ICC Photo)

खिताबी जीत हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं.गार्डनर ने छह मैचों में 10 विकेट लिए. उनका इकॉनमी 6.25 रहा और औसत 12.50 रहा. फाइनल में गार्डनर ने चार ओवरों में 20 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया. वह इस विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं.(AFP Photo)

तीसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलियाई की गेंदबाज रहीं. विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया की इस गेंदबाज का नाम है मेगन शूट. दाएं हाथ की इस तेज गेंदबाज ने इस विश्व कप के छह मैच खेले जिसमें 10 विकेट अपने नाम किए. उनका इकॉनमी 6.13 रहा. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में महज 24 रन देकर चार विकेट ले अपनी टीम की जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था. (ICC Photo)

साउथ अफ्रीका बेशक अपना पहला विश्व कप जीतने में असफल रही है लेकिन उसकी एक गेंदबाज ने अपनी गेंदों से गजब का कोहराम मचाया. साउथ अफ्रीका की मारिजेन कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर रहीं. उन्होंने छह मैच खेले और नौ विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनका इकॉनमी 6.27 रहा.वहीं औसत 15.44 रहा. (ICC Photo)

पांचवें नंबर पर रहीं न्यूजीलैंड की लिया तहूहू. इस खिलाड़ी ने विश्व कप के मौजूदा संस्करण में चार मैचों में आठ विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनका इकॉनमी 6.33 रहा. न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी. लेकिन तहूहू का प्रदर्शन इस विश्व कप में शानदार रहा और वह टॉप-5 में जगह बनाने में सफल रहीं. (ICC Photo)