Video: पहले बाएं कूदा फिर दाएं, एक हाथ से गेंद पर झपटा, बल्लेबाज हुआ हक्का-बक्का

Video: पहले बाएं कूदा फिर दाएं, एक हाथ से गेंद पर झपटा, बल्लेबाज हुआ हक्का-बक्का

इंग्लैंड की टीम सिर्फ बैटिंग से ही नहीं बल्कि अपनी बॉलिंग और फील्डिंग से भी न्यूजीलैंड के घर में घुसकर ही कीवी टीम के छक्के छुड़ा रही है.

वेलिंग्टनः इंग्लैंड की टेस्ट टीम पिछले सात-आठ महीनों से अपनी आक्रामक और विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण चर्चा में है. इंग्लैंड से लेकर पाकिस्तान तक और अब न्यूजीलैंड में भी ये कहर बरपा रही है. ऐसा लगता है कि ये सकारात्मक सोच सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं, बल्कि हर मोर्चे पर इंग्लैंड की टेस्ट टीम में आ गई है और एक अलग सी ऊर्जा भर गई है. गेंदबाजी में तो उसके पास दिग्गज बॉलर हैं ही, फील्डिंग में भी अब वह पहले से ज्यादा खतरनाक हो गई है और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऑली पोप के दो जबरदस्त कैच इसकी गवाही दे रहे हैं.

वेलिंग्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन तो इंंग्लैंड ने हैरी ब्रूक के धुआंधार शतक और जो रूट की जुझारू सेंचुरी के दम पर न्यूजीलैंड की बॉलिंग को पस्त किया. दूसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों और फील्डरों ने न्यूजीलैंड की नाक में दम कर दिया. जेम्स एंडरसन और जैक लीच ने सामने कीवी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिके. इसमें ऑली पोप की बेहतरीन कैचिंग का भी बड़ा रोल रहा, जिन्होंने दो कमाल के कैच लेकर लीच को विकेट दिलाने में मदद की.

ये भी पढ़ेंः ENG vs NZ: एंडरसन-लीच ने 2 सेशन में दिए 7 झटके, निकाला न्यूजीलैंड का दम

पहले बाएं कूदकर लपका कैच

सबसे पहले लीच और पोप की जुगलबंदी का शिकार हुए हेनरी निकोल्स. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने लीच की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेला लेकिन नाकाम रहे. गेंद उनके बल्ले के ऊपरी हिस्से से लगकर शॉर्ट लेग की ओर उछली, जहां पर पोप तैनात थे. गेंद पोप से कुछ दूर थी लेकिन इंग्लिश फील्डर ने अपने बाईं ओर कूदकर एक हाथ से बेहतरीन कैच लपक लिया और न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया.