6 गेंदों में चाहिए थे 4 रन, आधी टीम हुई ढेर, फाइनल में दिखा सनसीखेज आखिरी ओवर

6 गेंदों में चाहिए थे 4 रन, आधी टीम हुई ढेर, फाइनल में दिखा सनसीखेज आखिरी ओवर

साउथ ऑस्ट्रेलिया के पास जीत के साथ खिताब अपने नाम करने का आसान मौका था लेकिन उसके बल्लेबाजों ने बड़े शॉट्स खेलकर मैच खत्म करने की गलती में विकेट और मैच गंवा दिए.

होबार्टः साउथ अफ्रीका में चल रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में दो दिन के अंदर दो हैरतअंगेज सेमीफाइनल मुकाबले देखने को मिले, जिसमें आखिरी गेंद पर जाकर विजेता का फैसला हो सका, एक तरफ ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हराया तो वहीं साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर फाइनल का टिकट कटाया. इनके ठीक बाद एक ऐसा मुकाबला देखने को मिला है, जिसने दर्शकों की, खिलाड़ियों की और कॉमेंटेटरों की सांसे थाम दी. ऐसा सनसनीखेज आखिरी ओवर, जहां एक टीम ने दूसरी के मुंह से जीत छीन ली.

रविवार 26 फरवरी को महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल से एक दिन पहले शनिवार को ऑस्ट्रेलिया में भी एक महिला टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं के घरेलू वनडे टूर्नामेंट, विमेंस नेशनल क्रिकेट लीग के फाइनल में तस्मानिया और साउथ ऑस्ट्रेलिया की टक्कर हुई. बारिश ने भी इस मैच में थोड़ा असर डाला.

ये भी पढ़ेंः टीम इंडिया की हार के बाद बड़ा फैसला, दीप्ति शर्मा को मिली नई जिम्मेदारी

विलानी का शतक

तस्मानिया ने पहले बल्लेबाजी की और अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलिस विलानी के जोरदार शतक के दम पर 50 ओवरों में 264 रन बनाए. विलानी ने सबसे ज्यादा 110 रन बनाए. उनके अलावा नाओमी स्टालेनबर्ग ने भी 75 रन बनाए. साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए अमैंडा जेड वेलिंग्टन और अनीसू मुशांग्वे ने 4-4 विकेट लिए.

साउथ ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग के दौरान बारिश का असर भी देखने को मिला, जिसके कारण डकवर्थ लुइस नियम के तहत 47 ओवरों में 243 रन का लक्ष्य मिला. कर्टनी वेब की 83 रनों की पारी के दम पर साउथ ऑस्ट्रेलिया आसानी से इस लक्ष्य के करीब पहुंच गई थी और आखिरी ओवर में उसे सिर्फ 4 रन चाहिए थे, जबकि हाथ में पांच विकेट थे लेकिन इन आखिरी 6 गेंदों में जो हुआ, उस पर शायद ही किसी को यकीन हो.

ये भी पढ़ेंः Asia Cup पर बाबर के भाई की निकली खीझ, कहा-हमारी भी इज्जत है भाई

कॉइट का सनसनीखेज फिनिश

47वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आई मीडियम पेसर सारा कॉइट ने न सिर्फ बॉलिंग बल्कि फील्डिंग से ऐसा कहर बरपाया कि साउथ ऑस्ट्रेलिया की आंखों के सामने से जीत फिसल गई. कॉइट ने ओवर की पहली गेंद पर एक विकेट लिया, जबकि दूसरी गेंद पर 1 रन आया. यानी 4 गेंदों में 3 रन चाहिए थे. इसके बाद तो अगली 3 गेंदों पर साउथ ऑस्ट्रेलिया ने नाटकीय अंदाज में 3 विकेट गंवा दिए. अब आखिरी गेंद पर 3 रन चाहिए थे, जबकि टाई के लिए 2. केट पीटरसन और मुशांग्वे क्रीज पर थे और दोनों ने मैच को टाई कराने की पूरी कोशिश की, लेकिन दूसरा रन लेने की कोशिश में मुशांग्वे रन आउट हो गई और साउथ ऑस्ट्रेलिया 1 रन से मैच के साथ खिताब भी हार गई.