IND vs PAK: Smriti Mandhana खेलें या ना खेलें, तय है पाकिस्तान पर भारत की जय-जय!

IND vs PAK: Smriti Mandhana खेलें या ना खेलें, तय है पाकिस्तान पर भारत की जय-जय!

ICC Women's T20 World Cup: अब तक 6 बार ICC महिला T20 वर्ल्ड कप में IND vs PAK दिखा है. इन मैचों का हाल यही बता रहा है कि पाकिस्तानी महिलाओं पर भारतीय बालाओं का पलड़ा भारी है.

ICC महिला T20 विश्व कप का आगाज तो हो चुका है. लेकिन, इसमें अभी भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के अभियान का आगाज बाकी है. और, ये होगा 12 फरवरी यानी सुपर संडे के दिन, जब ये दोनों टीमें साउथ अफ्रीकी जमीन पर आमने सामने होगी. भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मांधना के पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में खेलने पर सस्पेंस है. अब अगर वो खेलती हैं तो बहुत अच्छा रहेगा. लेकिन अगर नहीं भी खेलीं तो भी पाकिस्तान को हराना भारत के लिए मुश्किल नहीं होगा. और, ये बात हम हवा हवाई नहीं बल्कि ठोस सबूतों के आधार पर कह रहे हैं.

हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले पाकिस्तान पर भारत के पलड़े के भारी होने के 6 ठोस सबूत हैं. इन सबूतों का मतलब महिला टी20 विश्व कप में खेले भारत- पाक के मुकाबलों से है. दोनों टीमें अब तक 6 बार आमने सामने सबसे छोटे फॉर्मेट के ICC वर्ल्ड कप में हुई हैं. और, इन मैचों का हाल चीख-चीखकर यही बता रहा है कि पाकिस्तानी महिलाओं पर भारतीय बालाओं का पलड़ा भारी है.

पाकिस्तान पर 4-2 से भारत का पलड़ा भारी

आईए एक नजर डालते हैं महिला टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक हुई 6 भिड़ंत पर.

IND vs PAK, Women’s T20 World Cup 2009

दोनों टीमों के बीच पहली भिड़ंत साल 2009 में हुई थी. ये मुकाबला लो स्कोरिंग रहा था, जिसमें पाक टीम 75 रन पर ऑलआउट हो गई थी. भारतीय महिलाओं के लिए लक्ष्य बड़ा आसान था. पाकिस्तानियों ने भारत को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन आखिरकार 14 गेंद शेष रहते भारतीय महिला टीम ने मुकाबला जीत लिया.

IND vs PAK, Women’s T20 World Cup 2010

अगले ही साल यानी 2010 में दोनों टीमें फिर से भिड़ीं. यहां भी पाक टीम ने पहले बैटिंग कर 20 ओवर में 4 विकेट पर 104 रन बनाए. जवाब में भारत ने 105 रन का लक्ष्य 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया और मैच 9 विकेट से जीता.

IND vs PAK, Women’s T20 World Cup 2012

भारत-पाकिस्तान की तीसरी टक्कर साल 2012 में हुई. ये भी एक लो स्कोरिंग मैच था. पाकिस्तानी महिलाओं ने पहले बैटिंग कर 20 ओवर में 9 विकेट पर 98 रन बनाए. जवाब में 99 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए नौबत आखिरी 3 गेंदों पर 3 रन बनाने की आ गई. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब भारतीय टीम ऐसा नहीं कर पाई और 1 रन से मुकाबला हारी. ये T20 वर्ल्ड कप में भारत पर पाकिस्तान की पहली जीत रही.

IND vs PAK, Women’s T20 World Cup 2014

2 साल बाद साल 2014 में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर से टकराईं. ये दोनों की चौथी भिड़ंत थी. भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 106 रन बनाए. बावजूद इसके भारतीय महिलाओं ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया.

IND vs PAK, Women’s T20 World Cup 2016

T20 विश्व कप की पिच पर भारत और पाकिस्तान 5वीं बार 2016 में टकराए. लेकिन, इस बार दिल्ली में खेले बारिश से प्रभावित मैच में पाकिस्तान ने भारतीय महिलाओं को हरा दिया. पाकिस्तानी महिलाओं ने 2 रन से जीत दर्ज की, जो कि टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ उनकी दूसरी जीत रही.

IND vs PAK, Women’s T20 World Cup 2018

साल 2018 में छठी बार भारत पाकिस्तान की महिला टीमें आपस में भिड़ीं. इस मुकाबले को भारतीय टीम ने जीता, पाकिस्तान से मिले 134 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ओर से मिताली राज ने हाफ सेंचुरी जड़ी, जो कि उनके टी20 करियर की 16वीं हाफ सेंचुरी थी. भारत ने ये मैच 6 गेंद और 7 विकेट शेष रहते जीता था.