Big Boss 16: शिव और स्टेन को लेकर बोली अर्चना गौतम- कहा मैं इन दोनों को नहीं मानती….
बिग बॉस के इन सीजन की फाइनलिस्ट अर्चना गौतम एक पॉलिटिशियन हैं. बिग बॉस 16 के घर में शामिल होने के बाद ये नेता खूब सुर्खियों में रह हैं.
कलर्स टीवी के फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 का फिनाले जल्दी ही छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाला है. वहीं आखिरी पड़ाव के साथ शो और भी ज्यादा दिलचस्प होता दिखाई दे रहा है. कुछ दिन पहले शो के मेकर्स ने मीडिया राउंड का आगाज कर दिया है. जिसके तहत मीडिया के कुछ लोगों को बिग बॉस के घर में भेजा गया है. ऐसे में कुछ सवाल इस एपिसोड में नहीं नजर आए. इन में से एक था हमने अर्चना गौतम को शिव ठाकरे को लेकर पूछा गया सवाल.
मीडिया राउंड के दौरान अर्चना गौतम जब हमने पूछा कि “वो अक्सर बिग बॉस मराठी का नाम लेकर शिव ठाकरे को नीचा दिखाने की कोशिश करती रही हैं. तो क्या उनकी नजरों में किसी प्रादेशिक भाषा का शो जीतना कोई खास अहमियत नहीं रखता?” इस सवाल का जवाब देते हुए अर्चना गौतम ने कहा कि, ऐसा बिल्कुल नहीं हैं. मैं सभी का सम्मान करती हूं. मगर शिव पहले भी एक रिएलिटी शो कर चुके हैं. ऐसे में शिव को रिएलिटी शो का अच्छा अनुभव है. जिसके चलते शिव हर टास्क में खुद को ज्यादा सुपीरियर दिखाने की कोशिश करते हैं. यही वजह है कि कभी-कभी मुझे शिव को इस बात का अहसास करवाना पड़ता है. हालांकि मेरे दिल में बिग बॉस मराठी को लेकर कोई गलत धारणा नहीं है.
My full Question to Archana Gautam #BiggBoss16 #ShivThakre #MCStan