अश्विन की लड़ाई सिर्फ ऑस्ट्रेलिया से नहीं, इंग्लैंड से भी, अहमदाबाद में बचाना होगा ताज

अश्विन की लड़ाई सिर्फ ऑस्ट्रेलिया से नहीं, इंग्लैंड से भी, अहमदाबाद में बचाना होगा ताज

इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन को 4 विकेट मिले थे और इस कारण उन्हें रैंकिंग में कुछ पॉइंट्स का नुकसान हुआ.

जितना कड़ा मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में चल रहा है, उतना ही कड़ा मुकाबला आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में भी चल रहा है. बस फर्क ये है कि यहां टक्कर भारत और इंग्लैंड के दो दिग्गजों के बीच है, जो हाल ही में एक-दूसरे से आगे निकलने के बाद इस बार बिल्कुल बराबरी पर हैं और पहले स्थान पर हैं. (BCCI)

पिछली रैंकिंग में अश्विन ने पहला स्थान हासिल किया था. हालांकि, इंदौर टेस्ट में 4 विकेट लेने के बाद अश्विन को छह अंक का नुकसान हुआ. अश्विन के अब एंडरसन के समान 859 अंक हैं और वे संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं. (PTI)

अश्विन के पास अगले हफ्ते जारी होने वाली नई रैंकिंग से पहले एंडरसन को दोबारा पीछे छोड़ने का मौका है. गुरुवार 9 मार्च से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन से न सिर्फ टीम इंडिया को जीत दिलाना चाहेंगे, बल्कि नंबर वन का ताज अकेले पहनना चाहेंगे. (BCCI)

वैसे दुनिया का नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बनने के लिए प्रतिस्पर्धा कड़ी हो गई है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा भी पूरा जोर लगा रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट लेने वाले रबाडा तीन पायदान चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके 807 अंक हैं. वह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से पीछे हैं, जिनके 849 अंक है. कमिंस तीसरे टेस्ट में नहीं खेल सके थे और चौथे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे. (AFP)