8 दिन पहले सेंचुरी ठोकी, फिर मिली टीम की कप्तानी, अब किस्मत ने दिया करारा झटका

8 दिन पहले सेंचुरी ठोकी, फिर मिली टीम की कप्तानी, अब किस्मत ने दिया करारा झटका

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शतक जमाने वाले एडन मार्करम दूसरे टेस्ट के पहले दिन यही काम दोहराने से चूक गए.

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट में इन दिनों अगर कोई एक बल्लेबाज सबसे ज्यादा रंग में है, तो वह हैं एडन मार्करम. SA20 लीग में अपनी टीम को चैंपियन बनाने वाले मार्करम लगातार रन बरसा रहे हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनका जलवा जारी है. पहले टेस्ट में शानदार शतक के बाद दूसरे टेस्ट में भी मार्करम ने जबरदस्त पारी खेली. (AFP)

8 दिन पहले 28 फरवरी को पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मार्करम ने शानदार शतक जमाया था. अब लगातार दूसरा शतक जमाने का मौका उनके पास था लेकिन दूसरे सेशन में 96 रन पर पहुंचकर वह गुडकेश मोती की गेंद पर आउट हो गए. अपनी पारी में मार्करम ने 139 गेंदें खेलीं और 17 चौके जमाए. (AFP)

पहले टेस्ट मैच में खेली 115 और 47 रनों की पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. फिर हाल ही में उन्हें साउथ अफ्रीका की टी20 टीम का नया कप्तान भी नियुक्त किया गया था. (AFP)

मार्करम ने इस पारी में पहले विकेट के लिए डीन एल्गर (42) के साथ 76 रनों की साझेदारी की. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए टोनी डिजॉर्जी के साथ मिलकर 116 रन जोड़े और टीम को दमदार शुरुआत दिलाई. (AFP)