24 घंटे बाद गम के साए से बाहर निकली इंग्लैंड की टीम, 2440 किलोमीटर दूर मिली अच्छी खबर

24 घंटे बाद गम के साए से बाहर निकली इंग्लैंड की टीम, 2440 किलोमीटर दूर मिली अच्छी खबर

मीरपुर में 1 मार्च को इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ दौरे पर पहला वनडे मैच खेला. इस मुकाबले का नतीजा इंग्लैंड के फेवर में रहा.

दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 24 घंटे में ही गम और खुशी दोनों का अनुभव कर लिया. 24 घंटे पहले उसे जो गम मिला था, ठीक इतने ही वक्त बाद वो उसके साए से बाहर थी. इंग्लैंड से जुड़ी बुरी खबर और अच्छी खबर के बीच का फासला है बस 24 घंटे और 2440 किलोमीटर की दूरी. आप सोचेंगे कि भला ये माजरा क्या है? तो ये जुड़ा है क्रिकेट के मैदान पर किए इंग्लैंड के प्रदर्शन से. 24 घंटे पहले बेन स्टोक्स जो खुशी नहीं दिला सके, वो जॉस बटलर ने दिलाया.

बता दें कि इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम इस वक्त बांग्लादेश के दौरे पर है. मीरपुर में 1 मार्च को उसने बांग्लादेश के खिलाफ दौरे पर पहला वनडे मैच खेला. इस मुकाबले का नतीजा इंग्लैंड के फेवर में रहा. लेकिन, ठीक इससे 24 घंटे पहले मैच का जो नतीजा मीरपुर से 2440 किलोमीटर दूर निकला था, वो इंग्लैंड को खुशी देने वाला नहीं रहा था.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: मार्नस लाबुशेन पर टूटा कहर, पहली बार इतनी बुरी तरीके से बिगड़ी हालत, जडेजा जिम्मेदार

जहां टेस्ट गंवाया वहां से 2440 KM दूर मिली वनडे में जीत

बांग्लादेश के मीरपुर से 2440 किलोमीटर दूर यानी न्यूजीलैंड का वेलिंग्टन, जहां 28 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ खेले इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच का नतीजा निकला. इस मैच में इंग्लैंड को सिर्फ 1 रन से हार मिली. मतलब जीत उनके करीब आकर हाथ से फिसल गई.जीत को करीब से सामने वाली टीम के पाले में जाते देखकर इंग्लैंड की टीम को घोर निराशा हुई.

लेकिन, उस हार की घटना के 24 घंटे बाद की कहानी विपरीत है. यहां 1 मार्च को खेले मुकाबले में इंग्लैंड जीता है वो भी एकतरफा. उसने बांग्लादेश दौरे पर मीरपुर में खेले वनडे सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम को 8 गेंद शेष रहते 3 विकेट से हराया है. इसी के साथ सीरीज में बढ़त बना ली है. मतलब सिर्फ 24 घंटे में ही इंग्लैंड पर क्रिकेट का दोहरा असर होता दिखा.

ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah पर छूटे BCCI के पसीने, इस देश के डॉक्टर करेंगे सर्जरी, 5-6 महीने तक रहेंगे बाहर

वेलिंग्टन से 2440 KM दूर मीरपुर में खेले वनडे का हाल

बांग्लादेश की टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की थी. वो 50 ओवर भी नहीं खेल सके. 47.2 ओवर में 209 रन पर ही उनकी इनिंग खत्म हो गई. जवाब में 210 रन के मिले लक्ष्य को इंग्लैंड ने 48.4 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इंग्लैंड के इस रनचेज और जीत के हीरो डेविड मलान बने, जिन्होंने 145 गेंदों पर नाबाद 114 रन अकेले बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने.