ये बापू ऑस्ट्रेलिया के लिए हानिकारक है…दिल्ली में रो गए कंगारू!
India vs Australia, 2nd Test: अक्षर पटेल ने एक बार फिर भारत को मुश्किल हालात से उबारा, दिल्ली में लगाया शानदार अर्धशतक. अश्विन के साथ 8वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की.
India vs Australia, 2nd Test: जिस पिच पर केएल राहुल, रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला, जहां चेतेश्वर पुजारा खाता तक नहीं खोल पाए. अय्यर और विराट कोहली भी बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सके वहां टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने कमाल ही कर दिया. अक्षर पटेल ने दिल्ली की मुश्किल पिच पर शानदार अर्धशतक जड़ा. अक्षर पटेल के इस अर्धशतक ने ऑस्ट्रेलिया के बढ़त लेने के मंसूबों पर पानी फेर दिया.अक्षर पटेल ने जब क्रीज पर कदम रखा तो उस वक्त टीम इंडिया ने 135 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. विराट कोहली के आउट होने के बाद अक्षर बैटिंग करने आए और उन्होंने टीम इंडिया की डूबती नैया को बचा लिया.
अक्षर पटेल का निक नेम बापू है और ये बापू ऑस्ट्रेलिया की सेहत के लिए हानिकारक साबित हुआ. अक्षर पटेल ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कमाल की पॉजिटिव क्रिकेट खेली. इस खिलाड़ी ने आते ही अपने शॉट्स खेले और सिंगल-डबल्स के अलावा उन्होंने लगातार बाउंड्रीज भी लगाई. अक्षर पटेल ने 94 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी इस खिलाड़ी के आगे बिखर गई.
अक्षर-अश्विन का कमाल ‘शतक’
बता दें अक्षर पटेल ने सिर्फ खुद रन नहीं बनाए बल्कि उन्होंने अश्विन के साथ शानदार शतकीय साझेदारी की. दोनों ने 168 गेंदों में शतकीय साझेदारी की. इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया. एक वक्त टीम इंडिया 200 रन बनाते हुए भी नजर नहीं आ रही थी लेकिन अश्विन-अक्षर के प्रहार ने पूरा खेल पलट दिया. दोनों बल्लेबाजों ने 114 रनों की साझेदारी की. अश्विन ने 37 रनों की बेमिसाल पारी खेली.
अक्षर पटेल ने किया ऑस्ट्रेलिया को फेल
बता दें अक्षर पटेल ने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में 74 रनों की बेमिसाल पारी खेली. अक्षर पटेल मर्फी की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के फेर में आउट हुए. शॉर्ट मिड ऑन पर पैट कमिंस ने उनका कमाल कैच लपका. अक्षर पटेल ने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. बता दें पिछले टेस्ट में भी अक्षर पटेल ने ऐसी बेहतरीन इनिंग खेली थी. नागपुर टेस्ट में अक्षर पटेल ने 84 रन ठोके थे. साफ है अक्षर पटेल अब लोअर मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया की जान बन चुके हैं.