WT20WC: ‘सिर्फ छक्के भी लगाना पड़े तो मारूंगी, आज ऑस्ट्रेलिया को ना छोड़ूंगी’

WT20WC: ‘सिर्फ छक्के भी लगाना पड़े तो मारूंगी, आज ऑस्ट्रेलिया को ना छोड़ूंगी’

Women's T20 World Cup, IND W vs AUS W: ये ऋचा घोष की घोषणा है कि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराएंगे. जरूरत पड़ी तो छक्के बरसाने की तो वो भी मारेंगे.

दिन नहीं अब बस कुछ घंटे, कुछ पल कहिए. महिला T20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की आमने-सामने की लड़ाई दिखने में अब ज्यादा वक्त नहीं है. केप टाउन में कोहराम अब छिड़कर रहेगा. तैयारी दोनों टीमों की पूरी है. ऑस्ट्रेलिया की चाहत अपने इतिहास को दोहराने की है. वहीं इंडिया की लड़कियां भी कम नहीं. कह रही हैं इस बार नहीं छोड़ेंगी. कंगारूओं को हराने के लिए जरूरत पड़ी तो छक्के पर छक्के भी मारेंगी.

वैसे अब आप सोच रहे होंगे कि सेमीफाइनल के हाई प्रेशर मैच से पहले ऐसा दबंग बयान दिया किसने? तो इस सवाल का बस एक जवाब है- ऋचा घोष. ये घोष की घोषणा है कि ऑस्ट्रेलिया को हराएंगे.

ऑस्ट्रेलिया मजबूत पर उसे हराना मुमकिन

ऋचा घोष के मुताबिक, ” ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम मजबूत है. लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि उन्हें हराया नहीं जा सकता. हमने पहले उन्हें हराया है और इस बार भी हरा सकते हैं.” इस बयान से ये तो साफ है कि सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. लेकिन, हौसले को पंख लगेंगे या नहीं ये तो आज मैदान-ए-जंग में ही पता चलेगा.

जरूरत पड़ी तो लगेंगे छक्के- ऋचा घोष

सेमीफाइनल के हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले ये पूछे जाने पर कि टूर्नामेंट में वो छक्के क्यों नहीं बरसा रहीं? ऋचा घोष ने कहा, ” ये सब मैच के हालात पर निर्भर करता है. अगर काम सिर्फ चौके से ही चल रहा है तो छक्के की क्या जरूरत? वैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में आज उन बड़े शॉट्स की जरूरत हुई तो वो जरूर खुलकर छक्के लगाने को तैयार हैं. ”

Women’s T20 WC में 122 का औसत

वैसे ऋचा घोष की बातों में इतना कॉन्फिडेंस आया कहां से? वो भी ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत प्रतिद्वन्दी के खिलाफ मुकाबले से पहले. तो इसका जवाब है- महिला T20 विश्व कप अब तक दिखा उनका कमाल का खेल. ऋचा घोष ने महिला T20 विश्व कप 2023 में अब तक खेले 4 मैचों में 122 की औसत से रन बनाईं हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140 से ऊपर का रहा है. ग्रुप स्टेज पर भारत को मिली 3 जीत में से 2 में मैच विनर वो बनीं हैं.

अब तक सिर्फ 2 छक्के लेकिन आज दिखेंगे जलवे?

ऋचा ने भारतीय टीम के लिए 4 मैचों में चौके 14 और छक्के सिर्फ 2 ही लगाए. यही वजह है कि सेमीफाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे इतने कम छक्के वाला सवाल हुआ, और उन्हें जवाब देना पड़ा. दरअसल, ऋचा की ताकत छक्के लगाना ही है. उम्मीद है अब तक जो महिला T20 विश्व कप में नहीं दिखा, वो आज के अहम सेमीफाइनल में ऋचा घोष के बल्ले से दिखेगा.