223 रन की लीड, पक्की भारत की जीत, नागपुर में ऑस्ट्रेलिया होगा चित!
India vs Australia: नागपुर टेस्ट से पहले भारत ने साल 2010 से अब तक 10 टेस्ट में 200 रन से ज्यादा की बढ़त बनाई और सबमें जीत दर्ज की.
नागपुर टेस्ट में भारत की पहली पारी सिमट चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के बनाए 177 रन के जवाब में भारत ने पहली पारी में पूरे 400 रन बनाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया पर भारत ने 223 रन की बढ़त बनाई. इस बढ़त का मतलब है ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत पक्की है. हम ऐसा इस वजह से कह रहे हैं क्योंकि 2010 के बाद भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड ही कुछ ऐसा है. नागपुर टेस्ट से पहले भारत ने साल 2010 से अब तक 10 टेस्ट में 200 रन से ज्यादा की बढ़त बनाई और सबमें जीत दर्ज की.
अब अगर इतिहास सुनहरा है तो नागपुर में भी उम्मीद पक्की जीत की होगी. बहरहाल आपको बताएं किभारत की पहली पारी तीसरे दिन के पहले सेशन में खत्म हुई. नागपुर टेस्ट की पहली पारी भारत की ओर से रोहित के अलावा जडेजा और अक्षर बल्ले के स्टार रहे. रोहित शर्मा ने जहां शतक ठोका वहीं तीसरे दिन रवींद्र जडेजा 70 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा अक्षर पटेल ने भी पहली पारी में अर्धशतक ठोका. अक्षर पटेल 82 रन बनाकर आउट हुए.
भारत की पहली पारी 400 रन पर सिमटी
नागपुर टेस्ट में भारत ने तीसरे दिन 7 विकेट पर 321 रन से आगे खेलना शुरू किया. अक्षर और जडेजा दूसरे दिन की अपनी साझेदारी को ज्यादा बड़ा नहीं कर सके. टॉड मर्फी ने इसे ब्रेक कर दिया. लेकिन, इसके बाद 9वें विकेट के लिए शमी और अक्षर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. शमी का योगदान इसमें 37 रनों का रहा. इसके बाद जबकि 10वें विकेट के लिए सिराज और अक्षर ने मिलकर पूरे 20 रन जोड़े. नतीजा ये हुआ कि तीसरे दिन के खेल में भारत दूसरे दिन के अपने स्कोर बोर्ड में 79 रन और जोड़ने में कामयाब रहा.
टॉड मर्फी रहे सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने पहली पारी में 7 भारतीय बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया. मर्फी ने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली इनिंग में 47 ओवर में 124 रन देकर 7 विकेट लिए. बहरहाल, भारत ने नागपुर के पिच के मिजाज से अच्छी बढ़त बना ली है. अब अगर ऑस्ट्रेलिया को यहां से मैच में वापसी करनी है तो दूसरी पारी में उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन करना होगा.