IND vs AUS: ये कौन आया, जो अब छीनेगा सूर्यकुमार यादव की जगह
टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल होने वाले भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब फिट हो चुके हैं और दिल्ली में टीम इंडिया के साथ जुड़ने वाले हैं.
नागपुर टेस्ट जीतकर भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शानदार शुरुआत कर ली है. मैदान पर अपने दम पर अच्छी खबर देने के बाद टीम इंडिया को अब मैदान के बाहर से अच्छी खबर मिली है. ये खबर आई है बेंगलुरू के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) से, जहां अपनी फिटनेस पर काम कर रहे स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब पूरी तरह तैयार हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार 14 फरवरी को ये अच्छी खबर भारतीय फैंस को बताई. बोर्ड ने बताया कि अय्यर पूरी तरह फिट हैं और अब नई दिल्ली टेस्ट के लिए टीम के साथ जुड़ रहे हैं. हालांकि, इसका सीधा असर अब सूर्यकुमार यादव पर पड़ेगा, जिनका प्लेइंग इलेवन से बाहर होना तय दिख रहा है.
पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद श्रेयस अय्यर की पीठ में चोट लग गई थी. इसके बाद से ही वह NCA में अपने रिहैबिलिटेशन पर काम कर रहे थे. हालांकि, इसके बावजूद उन्हें टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया था लेकिन पहले टेस्ट तक वह पूरी तरह से फिट नहीं हो सके थे और ऐसे में उन्हें बाहर बैठना पड़ा था.