Women T20 World Cup: 18 साल की लड़की से बचके रहना भारत, कहीं भारी न पड़ जाए

Women T20 World Cup: 18 साल की लड़की से बचके रहना भारत, कहीं भारी न पड़ जाए

इस 18 साल की खिलाड़ी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शॉट खेला था जिसे देखकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम भी हैरान रह गए थे और उन्होंने इस खिलाड़ी की तारीफ की थी.

साउथ अफ्रीका में आईसीसी महिला टी20 विश्वकप की शुरुआत हो चुकी है लेकिन इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला आज खेला जाएगा. ये मैच है भारत और पाकिस्तान का. भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमें केप टाउन में दो-दो हाथ करेंगी. इसी मैच से दोनों टीमें अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेंगी और चाहेंगी कि ये शुरुआत जीत के साथ हो. यूं तो पाकिस्तान आंकड़ों के लिहाज से कमजोर जान पड़ रहा है लेकिन टीम इंडिया को उसकी एक खिलाड़ी से बचकर रहने की जरूरत है. ये खिलाड़ी है आयशा नसीम.

टी20 विश्व कप में यूं तो भारत का पलड़ा भारी रहा है और अभी तक खेले छह मैचों में से चार में टीम इंडिया को जीत मिली है. लेकिन फिर भी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम पाकिस्तान को हल्के में नहीं लेगी और उसे लेना भी नहीं चाहिए क्योंकि उसके पास कई अच्छी खिलाड़ी हैं और उनमें से ही एक हैं आयशा नसीम. आयाशा टीम इंडिया के लिए छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हो सकती हैं.

क्यों हैं आयशा खतरा?

अब सवाल ये है कि आयाशा क्यों भारत के लिए खतरा हो सकती हैं? इसका कारण है उनकी बल्लेबाजी. दाएं हाथ की ये बल्लेबाज अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है. पाकिस्तान की टीम में उनकी तरह की आक्रामक बल्लेबाजी करने वाली खिलाड़ी बहुत कम हैं. वह काफी कम समय और उम्र में पाकिस्तान की टी20 टीम का अहम हिस्सा बन चुकी हैं. ऐसी खिलाड़ियों के सामने विपक्षी टीम हमेशा सतर्क रहती है क्योंकि अगर इनका बल्ला चल जाता है तो फिर रनों की बारिश होती है. आयशा ने महज 16 साल की उम्र में तीन मार्च 2020 को पाकिस्तान के लिए टी20 डेब्यू किया था. वह अभी तक अपने देश के लिए 28 टी20 मैच खेल चुकी हैं जिनमें उन्होंने 320 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 122.60 का रहा है. ये जो स्ट्राइक रेट है वही आयशा के बारे में काफी कुछ कहता है.

आयशा भारत के खिलाफ यूं तो दो टी20 मैच खेल चुकी हैं और कुछ खास नहीं कर पाई थीं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि टीम इंडिया उन्हें हल्के में ले ले.उनमें तूफानी पारी खेलने की काबिलियत है और ऐसे में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को वह सिरदर्द दे सकती हैं. उन्हें पाकिस्तान का भविष्य भी कहा जाता है.

वसीम अकरम हुए कायल

आयशा ने अपनी बल्लेबाजी से कई लोगों को प्रभावित किया और उनमें से ही एक हैं अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को अपनी स्विंग पर नचाने वाले वसीम अकरम.पिछले महीने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में एक मैच खेला जिसमें आयशा ने 20 गेंदों पर 24 रन बनाए. इस पारी के दौरान आयाशा ने तीन छक्के मारे और उनके एक शॉट को देख अकरम उनके फैन हो गए. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके इस शॉट का वीडियो पोस्ट किया था जिसे रिट्वीट करते हुए अकरम ने लिखा था, “ये है शानदार प्रतिभा.” आयशा ने सीधे बल्ले से लॉंग ऑन के ऊपर से शानदार छक्का मारा था.