टीम इंडिया को उसी के घर पर धोया, एक महीने में हीरो से बना विलेन, फिर खत्म हो गया करियर
साल 2000 में भारत के दौरे पर आई साउथ अफ्रीकी टीम ने मेजबान टीम को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी. ये जीत दिलाने वाले साउथ अफ्रीका कप्तान हैंसी क्रॉन्ये का करियर विवादित रहा
नई दिल्ली. भारतीय टीम को उसी के घर पर मात देना आसान काम नहीं है. भारत को टेस्ट फॉर्मेट में घर पर जो निराशाजनक हार मिली है उसमें साल 2000 में साउथ अफ्रीका में मिली हार भी शामिल है. छह मार्च 2000 को साउथ अफ्रीका ने बेंगलुरु में खेले गए टेस्ट मैच में भारत को पारी से मात दी थी. साउथ अफ्रीका ने भारत में टेस्ट सीरीज जीती लेकिन जीत दिलाने वाले कप्तान का करियर इस मैच के महज एक महीने के अंदर ही खत्म हो गया था.
साल 2000 में साउथ अफ्रीका की टीम हैंसी क्रॉन्ये की कप्तानी में भारत आई थी. दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी थी. पहला टेस्ट मुंबई में खेला गया था. भारतीय कप्तान तेंदुलकर ने इस मैच में 97 रन बनाए थे लेकिन साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने कोई और भारतीय नहीं टिक सका और आखिरकार भारत मैच हार गया.
ये भी पढ़ेंःWPL 2023 का ये नियम IPL में हुआ लागू तो धोनी कभी मैदान में नहीं घुसेंगे!
घर पर सीरीज हारा भारत
बेंगलुरु में भारत पर सीरीज बचाने का दबाव था. इस मैच में भी भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत पहली पारी में केवल 158 रनों ही बना सका. भारत की ओर से अनिल कुंबले ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए. साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 479 रन बना डाले. अफ्रीका की ओर लांस क्लूजनर ने 97 रन और जैक कालिस ने 95 रनों बनाए. भारत को फॉलोऑन के बाद फिर से बल्लेबाजी करने उतरना पड़ा और वो केवल 250 रन ही बन सकी. साउथ अफ्रीका ने ये टेस्ट पारी 71 रन से अपने नाम किया.
हीरो से विलेन बने क्रॉन्ये
भारत में ये ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले साउथ अफ्रीकी कप्तान हैंसी क्रॉन्ये अपने देश में हीरो बन गए. हालांकि इसके एक महीने के अंदर ही उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई. क्रॉन्ये पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा. पहले तो उन्होंने इस तरह के आरोपों से मना कर दिया. हालांकि बाद में खुद यूनाइटेड क्रिकेट बोर्ड ऑफ साउथ अफ्रीका के निदेशक अली बाकर को फोन कर कहा कि वह मैच फिक्सिंग में शामिल थे. इसके बाद उनसे कप्तानी छीन ली गई और बोर्ड ने उनपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया. क्रॉन्ये की पूरी दुनिया में थू-थू हुई. साल 2002 में एक हेलिकॉप्टर क्रैश में उनकी मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ेंः40 लाख के कर्ज में डूबी, अब WPL में बरपाया कहर, RCB की आधी टीम अकेले की ढेर