‘KL Rahul टीम में रखने लायक नहीं’ पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कह दी बड़ी बात

‘KL Rahul टीम में रखने लायक नहीं’ पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कह दी बड़ी बात

KL Rahul का बल्ला लगातार खामोश है और वह रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इसी कारण वह आलोचकों के निशाने पर हैं.

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. इसी कारण उनकी आलोचना हो रही है. वह पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर है. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने हाल ही में उन पर जमकल हमला बोला था और कहा था कि राहुल को टीम में प्रदर्शन के आधार पर नहीं बल्कि पसंद के कारण जगह मिली है. अब पाकिस्तान से भी कुछ इसी तरह की आवाज आई है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने भी राहुल को आड़े हाथों लिया है.

राहुल ने इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में काफी निराश किया था. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में इस बल्लेबाज ने 17 रन बनाए थे. इसके बाद दिल्ली टेस्ट मैच की पहली पारी में उनके बल्ले से 17 और दूसरी पारी में एक रन निकला था.

गिल को सराहा

राशिद ने कहा है कि राहुल टीम में चुने जाने के हकदार नहीं हैं और उनकी जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम में जगह मिलनी चाहिए. राशिद ने अपने यूट्यूव चैनल पर कहा, ” गिल के होते हुए ये (राहुल) टीम में रहने के हकदार नहीं हैं. बहाना कुछ भी नहीं है, बस इनको खिलाना है.”

राहुल सिर्फ टेस्ट में ही नहीं बल्कि सीमित ओवरों में भी लगातार फेल हो रहे हैं. उनके खेल में निरंतरता नहीं दिख रही है. वहीं गिल ने हाल ही में सीमित ओवरों में काफी प्रभावित किया है. वह वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं और इस समय अच्छी लय में हैं.

राहुल से गई उप-कप्तानी

राहुल को खराब फॉर्म का खामियाजा उप-कप्तानी गंवा कर चुकाना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैच में उनको टीम का उप-कप्तान बनाया गया था लेकिन जब आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का चुनाव हुआ तो राहुल को उप-कप्तानी नहीं दी गई. इस पर हरभजन ने कहा कि अब गिल को टीम में मौका मिल सकता है. पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, “जब आप उप-कप्तान नहीं होते हैं तो ये टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं के लिए आपको बाहर बिठाना आसान हो जाता है. जब आप उप-कप्तान होते हैं.