रंजीत के निगेटिव रोल्स देख मां ने निकाल दिया था घर से बाहर, मायूस हो गए थे एक्टर

रंजीत के निगेटिव रोल्स देख मां ने निकाल दिया था घर से बाहर, मायूस हो गए थे एक्टर

बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का रोल प्ले कर के पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले रंजीत के काम को उनके घरवाले पसंद नहीं करते थे. एक्टर की मां ने तो उन्हें घर से बाहर जाने को कह दिया था. पिता ने कहा था कि अब अपने गांव क्या मुंह लेकर जाओगे.

मुंबई- जब बॉलीवुड के गोल्डन एरा की बात होती है तो उसमें एक्टर्स के साथ-साथ विलेन की भूमिका का भी जिक्र होता है. एक दमदार हीरो के सामने अगर कोई दमदार विलेन ना हो तो मजा कैसा. कई सारे विलेन्स का तो रुतबा ऐसा होता था कि उन्हें किसी सुपरस्टार से भी ज्यादा फीस एक फिल्म करने के लिए मिलती थी. एक एक्टर इस एरा का ऐसा था जिसे सिर्फ और सिर्फ उस जमाने में निगेटिव रोल्स के लिए चुना गया. फिल्मों में वे सिर्फ मारपीट, धोखाधड़ी और छेड़छाड़ के सीन्स फिल्माते थे. लेकिन इस बात की रंजीत को एक बार भारी कीमत चुकानी पड़ गई थी.

दरअसल हुआ कुछ ऐसी कि रोल्स तो रंजीत हमेशा निगेटिव ही करते थे. जब उनकी मां को इस बारे में पता चला कि वे फिल्मों में ऐसे किरदार निभाते हैं तो वे आग बबूला हो गईं. उन्हें कुछ नहीं सुनना था. उन्होंने सीधा रंजीत को घर से बाहर निकाल दिया. रंजीत बड़ी मुश्किल में पड़ गए. एक्टर ने एक पुराने इंटरव्यू में इस बारे में बात भी की थी. उन्हें अपनी मां को मनाने में काफी मेहनत भी करनी पड़ी थी. धीरे-धीरे उनकी मां को समझ आया कि जो वे करते हैं वो दर्शकों के मनोरंजन के लिए करते हैं और ये उनके काम का एक हिस्सा है.

ये भी पढ़ें- आलिया से लेकर दीपिका तकतस्वीरों में देखिए संजय लीला भंसाली की पसंदीदा हीरोइन

पिता से भी मिली थी तीखी प्रतिक्रिया

सिर्फ मां ही रंजीत से खफा हुईं ऐसा नहीं था. उनके पिता को भी रंजीत का ये काम कुछ खास रास नहीं आया था. रंजीत ने कपिल शर्मा शो में इस बारे में बात करते हुए कहा था कि- ये कोई काम है? कोई मेजर ऑफिसर, एयर फोर्स ऑफिसर या डॉक्टर का रोल करो. बाप की नाक कटवा दी. अपना कौन सा मुंह लेकर जाएगा अमृतसर में.

ये भी पढ़ें- न्यासा देवगन की हिंदी सुनकर पकड़ लेगें माथा, फैंस बोल- सिर्फ पार्टी करना आता है

इन फिल्मों का रहे हिस्सा

बता दें कि रंजीत आज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे फिल्मों में बेहद कम नजर आते हैं. 80 साल के हो चुके एक्टर आज भी अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं और रेगुलर एक्सरसाइज करते हैं. रंजीत ने बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में काम किया. इसमें शर्मीली, नमक हलाल, हमसे है जमाना, वेलकम, रेश्मा और शेरा, सावन भादो, आप की कसम, लैला मजनू, धर्मवीर और अमर अकबर एंटनी जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं.