IND vs PAK: अच्छी शुरुआत के बावजूद कहां भटक गई भारतीय गेंदबाजी, जानिए कहां हो गई चूक

IND vs PAK: अच्छी शुरुआत के बावजूद कहां भटक गई भारतीय गेंदबाजी, जानिए कहां हो गई चूक

बिस्माह ने जहां एक छोर संभाले रखा वहीं 18 साल की आयशा ने अपने अंदाज के मुताबिक आक्रामक पारी खेली और टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाने में मदद की.

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ और युवा बल्लेबाज आयशा नसीम ने भारत के खिलाफ अपनी टीम को खराब शुरुआत से बाहर निकलते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप अपने पहले मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की थी लेकिन इन दोनों ने भारतीय टीम के पाकिस्तान को कम स्कोर पर रोकने के अरमानों पर पानी फेर दिया.भारतीय गेंदबाजी लय भटक गई और इन दोनों की आक्रामकता के दबाव में बिखर गई.

बिस्माह ने जहां एक छोर संभाले रखा वहीं 18 साल की आयशा ने अपने अंदाज के मुताबिक आक्रामक पारी खेली और टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाने में मदद की.इन दोनों का पारियों के दम पर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 149 रन बनाए. ये पाकिस्तान का भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप में सर्वोच्च स्कोर है. बिस्माह ने नाबाद 68 रन बनाए और आयशा ने नाबाद 43 रनों की पारी खेली.

टीम इंडिया की शानदार शुरुआत

भारत को पहले गेंदबाजी करने का न्योता मिला. टीम की गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत भी की. दूसरे ही ओवर में जावेरिया खान को दीप्ति शर्मा ने पवेलियन पहुंचा दिया. वह आठ रन बनाकर आउट हो गईं. सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर जब पाकिस्तान का स्कोर 42 रन था तब राधा यादव ने दूसरी सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली को 12 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. अगले ओवर की तीसरी गेंद पर पूजा वस्त्राकर ने निदा दार को पवेलियन की राह दिखाई. वह खाता तक नहीं खोल पाईं. सिदरा अमीन को 11 के निजी स्कोर पर राधा यादव ने अपना शिकार बनाया.

यहां पाकिस्तान का स्कोर 68 रनों पर चार विकेट हो गया था. इस टीम का 100 के पार जाना मुश्किल लग रहा था लेकिन फिर कप्तान और युवा खिलाड़ी ने टीम को संभाला.

आक्रामकता पड़ी हावी

आयशा अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं. उनका यही अंदाज भारत पर हावी पड़ा. उन्होंने आते ही तेज शॉट खेले और भारतीय गेंदबाजों की लय बिगाड़ दी.कप्तान को भी इससे फायदा हुआ. उन्होंने फिर अपना अर्धशतक पूरा किया. आयशा आखिरी छह ओवरों में क्रीज पर आई थीं तब से उन्होंने आक्रामक अंदाज दिखाया.कप्तान ने अपनी नाबाद पारी में 55 गेंदों का सामना किया और सात चौके मारे. आयशा ने अपनी नाबाद पारी में 25 गेंदों का सामना कर दो चौके और दो छक्के मारे.

इन दोनों बल्लेबाजों ने 47 गेंदों पर 81 रनों की साझेदारी की. आखिरी दो ओवर में भारत ने आयशा के दो कैच छोड़े. पहले राधा यादव ने कैच छोड़ा और फिर हरलीन देयोल ने. भारत ने इस मैच में धीमी गेंदबाजी की जिसका खामियाजा भी उसे उठाना पड़ा. आखिरी ओवरों में उसे एक अतिरिक्त फील्डर सर्किल में रखना पड़ा.