जीत के बाद पगला गई महिला बॉक्सर, टीशर्ट ऊपर कर मनाया जश्न
किक बॉक्सर ताय एमिरी ने जीत के बाद मनाया ऐसा जश्न, देखने वाले रह गए दंग, पॉर्न स्टार केंड्रा लस्ट से जुड़ा है कनेक्शन
अकसर जीत के बाद आपने एक से बढ़कर एक जश्न देखे होंगे. कभी खिलाड़ी मैदान में फिसलते हैं, तो कभी डांस करते हैं. लेकिन एक महिला बॉक्सर ने तो जश्न मनाने की सारी हदें ही तोड़ दी. वो जीत के बाद इस कदर पगला गई कि उसने अपनी टीशर्ट ही उठा दी. (PC-INSTAGRAM)
बता दें ताय एमिरी पिछले एक साल से बेयर नकल फाइटिंग चैंपियनशिप में खेलना चाह रही थीं लेकिन उन्हें स्पॉन्सर नहीं मिल पा रहा था. इसके बाद ताय एमिरी को केंड्रा लस्ट ने स्पॉन्सर किया जो कि एक पॉर्न स्टार हैं. (PC-INSTAGRAM)
ताय एमिरी की जीत के बाद केंड्रा लस्ट ने उन्हें बधाई दी. केंड्रा ने कहा, 'जीत के लिए मुबारकबाद ताय एमिरी. बीकेएफसी में आपकी जीत कमाल है. पहला ही राउंड नॉक आउट. आपको स्पॉन्सर करना सौभाग्या की बात है और जीत के बाद आपका जश्न किसी भी खेल में बेस्ट था.'(PC-INSTAGRAM)
ताय एमिरी ने भी केंड्रा लस्ट का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा, 'आपकी वजह से मैं ट्रेनिंग कर पा रही हूं. आपकी वजह से मेरे सिर पर छत है और मैं खाना खा पा रही हूं. मैं हमेशा लस्ट आर्मी की सिपाही रहूंगी. शुक्रिया.'(PC-INSTAGRAM)