बाथरूम की सफाई की, राशन शॉप पर किया काम, नेटफ्लिक्स सीरीज़ के एक्टर का बड़ा खुलासा

बाथरूम की सफाई की, राशन शॉप पर किया काम, नेटफ्लिक्स सीरीज़ के एक्टर का बड़ा खुलासा

Class Actor Gurfateh Pirzada: नेटफ्लिक्स सीरीज 'क्लास' में नजर आए एक्टर गुरफतेह पीरजादा ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया है कि एक समय ऐसे था जब उन्होंने बाथरूम साफ करने का भी काम किया था.

Class Actor Gurfateh Pirzada: फिल्मी दुनिया में कई ऐसे एक्टर हैं जो आज तो काफी पॉपुलर हैं, उनके पास किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है, लेकिन उनका शुरुआती दौरा काफी मुश्किल भरा रहा था. अक्सर ही स्टार्स खुद के शुरुआती जिंदगी से जुड़े कई खुलासे करते रहते हैं, जिसे जानकार उनके फैंस हैरान हो जाते हैं. अब कुछ ऐसा नेटफ्लिक्स की सीरीज क्लास में नजर आए गुरफतेह पीरजादा ने किया है.

क्लास 3 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, जिसमें गुरफतेह पीरजादा नीरज कुमार नाम के एक लड़के के किरदार में नजर आए हैं. ये सीरीज इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इसी बीच गुरफतेह ने हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है.

बिल्कुल अलग थी गुरफतेह के स्कूल की दुनिया

गुरफतेह पीरजादा ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्होंने दिल्ली के पाथवेज वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की थी. उन्होंने बताया कि वहां कि दुनिया बिल्कुल अलग थी. वहां वो जिस तरह के लोगों से मिलते थे, उस एक्सपीरियंस ने उनके ग्रोथ में काफी मदद की. गुरफतेह ने बताया कि उस स्कूल में सभी लोग काफी ज्यादा अमीर थे. और वहां वो सिर्फ इसलिए पढ़ाई कर सके क्योंकि वहां उनकी मां बच्चों की देखभाल करने का काम करती थीं.

स्कूल से निकलने के बाद लगा झटका

गुरफतेह पीरजादा ने बताया कि जब वो स्कूल से बाहर निकले तो उन्हें झटका लगा. उन्होंने कहा, “मैंने सोचा अब क्या? मुझे कॉलेज जाना है, लेकिन कॉलेज कैसे? पैसे भरने पड़ेंगे. मेरी मां और बहन कनाडा में थीं. उन्होंने सोचा कि वो दोनों काम करके मेरी बहन की कॉलेज फीस भर देंगे. लेकिन ये आसान नहीं था, इसलिए उसने कॉलेज ज्वाइन नहीं किया. मैं वहां पहुंचा और सोचा मैं भी वैसा ही करूंगा. मेरी मां और बहन 18 घंटों तक काम करते थे.”

बाथरूम सफाई का किया काम

गुरफतेह पीरजादा ने आगे बताया कि जब वो कनाडा पहुंचे तो उन्हें वहां काम मिल गया. वो गैरकानूनी तौर पर काम कर रहे थे, उनके पास वर्क परमिट नहीं था. उन्होंने कहा, “राशन की दुकान पर सफाई करने से लेकर मीट शॉप पर मीट काटने और कचरा साफ करने से लेकर मुझे जो काम मिला मैंने किया. मैंने पिज्जा बनाने का काम किया, बाथरूम की सफाई का काम किया.” उन्होंने कहा कि ये सब उन्होंने 4-5 महीनों तक किया, जब तक उनका विजा खत्म नहीं हो गया. उसके बाद वो भारत वापस आ गए.