WPL 2023 Schedule: गुजरात-मुंबई में पहली टक्कर, 4 मार्च से आगाज, पूरा कार्यक्रम

WPL 2023 Schedule: गुजरात-मुंबई में पहली टक्कर, 4 मार्च से आगाज, पूरा कार्यक्रम

WPL के पहले सीजन की शुरुआत 4 मार्च से होगी और टूर्नामेंट के सभी मैच मुंबई के दो मैदानों में खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 26 मार्च को होगा.

महिला प्रीमियर लीग (WPL) में खिलाड़ियों की पहली ऐतिहासिक नीलामी के बाद अब सबका ध्यान टूर्नामेंट शुरू होने पर है. सभी टीमों के फैंस अपनी-अपनी पसंदीदा खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं और उनकी इस उत्सुकता को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने और भी ज्यादा बढ़ा दिया है. प्लेयर्स ऑक्शन के सफल आयोजन के एक दिन बाद ही भारतीय बोर्ड ने WPL के पहले सीजन का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है, जिसकी शुरुआत 4 मार्च को गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर से होगी.

सोमवार 13 फरवरी को बीसीसीआई ने मुंबई में खिलाड़ियों की नीलामी की थी, जिसमें लीग की पांच फ्रेंचाइजियों ने कुल 87 खिलाड़ियों को खरीदा था, जिसमें 59.50 करोड़ रुपये खर्च हुए है. भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मांधना नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी साबित हुईं, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा.