Rajasthan: पति पोर्न वीडियो देखकर रोज करता है रेप, सास बोली- नई-नई शादी है, थाने पहुंचकर पत्नी ने सुनाई आपबीती

Rajasthan: पति पोर्न वीडियो देखकर रोज करता है रेप, सास बोली- नई-नई शादी है, थाने पहुंचकर पत्नी ने सुनाई आपबीती

जयपुर के रामगंज थाना इलाके में एक विवाहिता ने अपने पति के खिलाफ रेप और अननेचुरल सेक्स का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि उसका पति मोबाइल पर पोर्न वीडियो देखकर उसी तरह तरह करने का दबाव बनाता है और मना करने पर मारपीट करता है.

Jaipur Woman

राजधानी जयपुर (jaipur) के रामगंज थाना इलाके में एक विवाहिता ने अपने पति के खिलाफ रेप और अननेचुरल सेक्स की शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता (married woman) ने शिकायत में बताया है कि उसका पति मोबाइल पर पोर्न वीडियो देखकर उसी तरह तरह करने का दबाव बनाता है और मना करने पर मारपीट करता है. वहीं महिला ने अपने पति पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने के साथ ही अननेचुरल सेक्स (unnatural relation) करने का भी आरोप लगाया है. जयपुर के रामगंज थाने में पहुंची 26 साल की विवाहित महिला ने पुलिस को बताया कि करीब 6 महीने पहले उसकी शादी हुई थी जिसके बाद लगातार उसका पति उसे शारीरिक यातनाएं दे रहा है. बता दें कि महिला ने शिकायत में पति के अलावा अपनी सास, ससुर के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया है. मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल तीनों फरार हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित महिला पेशे से टीचर थी लेकिन शादी के बाद उसने नौकरी छोड़ दी. महिला की शिकायत पर पुलिस का कहना है कि इससे पहले महिला 5 जून को थाने आई थी जिस दौरान उसकी काउंसलिंग की गई थी. वहीं अब दोबारा आने पर पुलिस ने संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मारपीट और अननेचुरल संबंध बनाने समेत अन्य धाराओं में मामला केस किया है.

पोर्न वीडियो के जैसे करने का पति डालता था दबाव

महिला की शिकायत के बाद रामगंज थाने के जांच अधिकारी बनेसिंह ने जानकारी दी कि पीड़िता की शादी 22 नवम्बर 2021 को हुई थी और महिला का पति फाइनेंस कंपनी में काम करता है. महिला के मुताबिक शादी के बाद सब कुछ ठीक था लेकिन कुछ समय बाद पति की हरकतें सामने आने लगी.

महिला ने शिकायत में बताया कि उसका पति गलत तरीके से संबंध बनाता था और मना करने पर पीटता था. महिला ने कहा कि उसका पति लगभग रोज ही मोबाइल पर उसे पोर्न वीडियो दिखाता था और वीडियो देखकर वैसे ही करने के लिए दबाव डालते हुए जबरदस्ती मारपीट करता था.

सास ने कहा- नई शादी है, सब ठीक हो जाएगा

पीड़िता ने आगे बताया कि उसने पति की शिकायत अपनी सास से भी की लेकिन कुछ नहीं हुआ. महिला के मुताबिक पति की मां ने कहा कि नई-नई शादी है आगे चलकर सब कुछ ठीक हो जाएगा. इसके अलावा महिला ने कहा कि उसकी सास और ससुर ने पूरी बात का पता चलने के बाद उसे धमकाया गया.