Vastu tips for Tulsi: घर में तुलसी के पवित्र पौधे के साथ इन पौधों को लगाएं, धन की देवी होती हैं प्रसन्न!

Vastu tips for Tulsi: घर में तुलसी के पवित्र पौधे के साथ इन पौधों को लगाएं, धन की देवी होती हैं प्रसन्न!

Vastu tips for Tulsi or Basil plant in Hindi: क्या आप जानते हैं कि तुलसी के पौधे के साथ कुछ अन्य पवित्र पौधे रखकर जीवन में सुख एवं समृद्धि हासिल की जा सकती है. जानें आप किन पौधों को तुलसी के पौधे के साथ घर में रख सकते हैं.

Tulsi Plant Vastu Tips

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा ( Tulsi plant worship tips ) पूजनीय और पवित्र माना जाता है. कहते हैं कि सच्ची निष्ठा से अगर इसकी उपासना की जाए, तो इससे मां लक्ष्मी ( Mata Laxmi worship ) और भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. इसी कारण लोग पूर्ण श्रद्धा के साथ इस पौधे को घर में लगाते हैं और नियमित रूप से इसकी पूजा करते हैं. तुलसी के पवित्र पौधे के लिए कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी फलती हैं, वहां संकट जल्दी से दस्तक नहीं दे पाते हैं. इसके अलावा घर नौकरी और बिजनेस भी सफलता हासिल होती है. शास्त्रो में तुलसी के पत्तों का विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है. हिंदू धर्म में मान्यता है कि तुलसी के पत्तों से मृत व्यक्ति को स्वर्ग की प्राप्त होती है.

एक्सपर्ट्स के अनुसार रीति-रिवाज के तहत तुलसी के पत्तों को गंगाजल के साथ अगर मृत व्यक्ति के मुंह में रखा जाए, तो उसे स्वर्ग की प्राप्ति हो सकती है. क्या आप जानते हैं कि तुलसी के पौधे के साथ कुछ अन्य पवित्र पौधे रखकर जीवन में सुख एवं समृद्धि हासिल की जा सकती है. जानें आप किन पौधों को तुलसी के पौधे के साथ घर में रख सकते हैं.

तुलसी और शमी का पौधा

तुलसी के पौधे के साथ आप घर में शमी का पवित्र पौधा रख सकते हैं. इन दोनों पौधों का सनातन धर्म में विशेष महत्व है और इनकी कृपा पाकर व्यक्ति हर सुख की प्राप्ति कर सकता है. शमी के पौधे के धार्मिक महत्व की बात की जाए, तो बता दें कि इसका संबंध विष्णु के अवतार भगवान श्री राम से है. कहा जाता है कि भगवान श्रीराम ने लंका पर आक्रमण करने से पूर्व शमी के पौधे की पूजा की था. ये भी कहा जाता है कि पांडवों ने अपने शस्त्र छुपाने के लिए इस पौधे की मदद ली थी. इन दोनों पौधों को आप घर में एक-साथ रख सकते हैं.

काले धतूरे और तुलसी का पौधा

कहते हैं कि काले धतूरे के पौधे का संबंध भगवान शिव से होता है. तुलसी के पौधे के साथ आप काले धतूरे का पौधा लगाकर भगवान शिव की कृपा हासिल कर सकते हैं. इन दोनों पौधों को घर में लगाने से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है और सुख एवं समृद्धि भरा माहौल बना रहता है. तुलसी के पौधे के साथ अगर काले धतूरे का पौधा लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए खास दिन को चुनें. भले ही तुलसी के लिए रविवार का दिन शुभ माना जाए, लेकिन आपको काले धतूरे का पौधा घर में मंगलवार के दिन लगाना चाहिए.

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)