Wednesday Astro Tips : बुधवार के इस उपाय को करते ही लौट आएंगी खुशियां, खिल उठेगा भाग्य
यदि लाख कोशिशों के बावजूद आपका करियर और कारोबार आगे नहीं बढ़ रहा है तो आपको अपने रूठे भाग्य को मनाने के लिए बुधवार के दिन इन अचूक उपायों को एक बार जरूर आजमाना चाहिए.
हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता या फिर ग्रह से जुड़ा होता है. हिंदू मान्यता के अनुसार बुधवार का दिन सभी विघ्नों को पलक झपकते दूर करने वाले भगवान श्री गणेश जी और नवग्रहों के राजकुमार माने जाने वाले बुध की पूजा के लिए बेहद शुभ और फलदायी माना गया है. देवाधिदेव गणपति जहां सभी विघ्नों को दूर करके अपने साधक को मनचाहा वरदान प्रदान करते हैं तो वहीं बुध जातक की बुद्धि, वाणी, करियर और कारोबार को बेहतर बनाता है. आइए बुधवार के दिन किए जाने वाले उन अचूक उपायों के बारे में विस्तार से जानते हैं, जिसे करते ही आदमी का सोया भाग्य जाग जाता है.
- हिंदू मान्यता के अनुसार अलग-अलग गणपति की पूजा अलग-अलग फल प्रदान करती है. यदि आप श्वेतार्क गणपति यानि आक से बने गणेश जी की पूजा करते हैं तो आपके जीवन से जुड़े तमाम तरह के भय दूर होते हैं और आपको किसी भी प्रकार की नजर, टोटके आदि का खतरा नहीं रहता है.
- मान्यता है कि यदि बुधवार के दिन कोई व्यक्ति पारे से बने गणपति की पूजा करता है तो उसकी सभी आर्थिक दिक्कतें दूर होती हैं और उसे भगवान श्री गणेश की कृपा से उसका घर धन-धान्य से हमेशा भरा रहता है.
- यदि आपके हर समय जाने-अनजाने किसी शत्रु से खतरा बना रहता है तो आपको बुधवार के दिन मूंगे से बने गणपति की विशेष रूप से पूजा करनी चाहिए. गणपति की यह मूर्ति आपके शत्रुओं का नाश करके अभय का आशीर्वाद प्रदान करेगी.
- बुधवार के दिन न सिर्फ पूजा-पाठ बल्कि दान का भी बहुत महत्व माना गया है. जिसे करने पर व्यक्ति के जीवन से बड़े दोष और दिक्कतें दूर होती हैं. ज्योतिष के अनुसार यदि आपके करियर या कारोबार में कोई बाधा आ रही है तो बुधवार के दिन विशेष रूप से किसी मंदिर के पुजारी को मूंग की दाल और तुलसी का पौधा दान करें.
- यदि आपकी कुंडली में बुध ग्रह अशुभ फल दे रहा है तो उसके शुभ फल पाने के लिए बुधवार के दिन किसी किन्नर को हरे रंग की चूड़ियां दान और कपड़े दान करना चाहिए. यदि किन्नर से जुड़ा उपाय न कर पाएं तो बुधवार को किसी छोटी कन्या को कुछ उपहार देकर उसका आशीर्वाद प्राप्त करें.
ये भी पढ़ें: क्या आपको पता है गंगा स्नान और गंगा जल को रखने का नियम, पढ़ें सिर्फ एक क्लिक में
(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)