सिसोदिया को जेल भेजे जाने पर AAP ने साधा निशाना, सौरभ बोले- BJP की ऑक्सीजन है कांग्रेस

सिसोदिया को जेल भेजे जाने पर AAP ने साधा निशाना, सौरभ बोले- BJP की ऑक्सीजन है कांग्रेस

आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं और समर्थकों को याद दिला दूं कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया था. हमारे पास संसाधन थे, चाहते तो पोस्टर लगा देते, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया. कांग्रेस ने मर्यादा को तोड़ दिया है.

दिल्ली- राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में घोस्ट टीचर्स के आरोपों को लेकर शिक्षा निदेशालय की रिपोर्ट जांच में आरोप खारिज होने के बाद आम आदमी पार्टी दिल्ली के उपराज्यपाल के खिलाफ हमलावर हो गई है. इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सितंबर 2022 में LG ने एक खबर चलवाई और कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जो गेस्ट टीचर्स हैं. उनमें बड़ा घोटाला हो रहा है. वे घोस्ट टीचर्स हैं. तनख़्वाह तो दी जा रही है लेकिन वे पढ़ा नहीं रहे हैं.

वहीं, सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इसके लिए LG ने जांच के लिए एक समिति बनवाई. जोकि पिछले 5 महीने से 16 हज़ार टीचर्स की जांच होती रही, जिसमें कागजात, अटेंडेंस एकाउंट सब चेक हुए और साबित हुआ कि सभी टीचर्स जीवित हैं भूत नहीं हैं. सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि कोशिश यह थी कि गेस्ट टीचर्स की परंपरा ख़त्म कर दी जाए यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था. LG होने के नाते उन्हें दिल्ली वालों के लिए पॉजिटिव कदम उठाना चाहिए.ऐसे में दिल्ली सरकार पर झूठे आरोप नहीं लगने चाहिए.

LG ने बिजली, ट्रांसपोर्ट सब जगह जांच बिठाई

दरअसल, उपराज्यपाल ने बिजली, ट्रांसपोर्ट सब जगह जांच बैठा रखी है. ऐसे में तो सरकार चल ही नहीं सकती, इतनी जांच बैठा देंगे LG तो कोई अधिकारी को फैसला ले ही नहीं पाएंगे. हालांकि, अब LG को थोड़ी नैतिकता दिखानी चाहिए और प्रेस रिलीज़ देना चाहिए. अगर उनके दफ़्तर से गलती हुई झूठे इल्ज़ाम लगाए तो हमें प्रेस कॉन्फ़्रेंस की ज़रूरत नहीं है. LG की तरफ़ से इस पर जानकारी आनी चाहिए थी.

ये भी पढ़ें: शाहनवाज हुसैन को बड़ी राहत, HC ने खारिज किया लोअर कोर्ट के FIR का आदेश

सिसोदिया की लड़ाई AAP मजबूती से लड़ेगी- सौरभ भारद्वाज

इस दौरान शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज मनीष सिसोदिया की बेल पर हियरिंग ही नहीं थी, दो बातों पर फ़ैसला होना था कि CBI को कस्टडी देनी चाहिए या ज्यूडीशियल कस्टडी. अब CBI के पास कोई सवाल नहीं था, कोई सबूत नहीं है, एक साल से BJP वाले कह रहे हैं कि ओपन एंड शट केस हैं. लेकिन कोई सबूत नहीं मिला. कोर्ट के पास इसके अलावा कोई ऑप्शन नहीं था, अब 10 को बेल पर सुनवाई है, हम बेल मामले में मज़बूती से पक्ष रखेंगे.

‘कांग्रेस ने मर्यादा को खत्म किया’- AAP

इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मनीष सिसोदिया लिखना पसंद करते हैं. उन्होंने एक किताब लिखी हुई है. ऐसे में उन्होंने एक पेन और डायरी की डिमांड की थी कि लिख सकें, महात्मा गांधी भगत सिंह नेहरू सबने कारावास में लिखा है. मनीष सिसोदिया विपश्यना करते रहे हैं. ऐसे में उन्होंने इसकी मांग की है और कोर्ट ने कहा है कि इसकी व्यवस्था कराई जाए.

वहीं, मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ कांग्रेस द्वारा लगाए गए पोस्टर्स पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं कांग्रेस नेताओं और समर्थकों को याद दिलाना चाहता हूं कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को भी ED ने पूछताछ के लिए बुलाया था. हमारे पास भी संसाधन हैं कि हम कांग्रेस के ख़िलाफ़ पोस्टर लगा देते लेकिन हमने मर्यादा रखी, उस मर्यादा को कांग्रेस ने ख़त्म कर दिया है.

PM केवल राहुल गांधी को चुनते हैं अपना प्रतिद्वंदी

आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस पर हमला बोला है. जहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अदाणी मामले में घिरी बीजेपी सरकार को सदन में सेफ पैसेज दिया. आज कांग्रेस को सामने आकर इन छापेमारी का विरोध करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नॉर्थ इस्ट में 80 सीटें लड़ी थीं कुल मिलकर 8 सीटें आई हैं, जबकि वहां आम आदमी पार्टी नहीं लड़ी. ऐसे में कांग्रेस अपना आंकलन करे और समझे. प्रधानमंत्री जब जब मैच राहुल गांधी के खिलाऱ खेलेंगे वे प्रथम आएंगे. चूंकि,कांग्रेस बीजेपी का ऑक्सीजन है.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Case: जेल में मनीष सिसोदिया की होली, 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में