अंतिम संस्कार से लौट रही ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 2 की मौत और 23 घायल

अंतिम संस्कार से लौट रही ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 2 की मौत और 23 घायल

अंतिम संस्कार के बाद से लौट रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 35 लोग सवार थे. ट्रैक्टर की ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रॉली के नीचे कई लोग दब गए. इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई.

राजस्थान के बाड़मेर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटने से दो की मौत गई और 23 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह घटना बाड़मेर जिले के चंदानियों का तला कापराऊ क्षेत्र की है. सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही चौहटन पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. शवों को पास के ही शवगृह में पहुंचाया गया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस सड़क दुर्घटना की अधिक जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर में सवार सभी लोग पास के ही गांव में किसी के निधन होने के बाद अंतिम संस्कार से लौट रहे थे. अंतिम संस्कार के बाद से लौट रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 35 लोग सवार थे. ट्रैक्टर की ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रॉली के नीचे कई लोग दब गए. इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान दो की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि जिन दो लोगों की मौत हुई है. उनके नाम खेमाराम (32) और बुद्धाराम (48) है. कई की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. उन्हें जिला अस्पताल रिफर किया गया है. बाकी सभी का इलाज चैहटन अस्पताल में चल रहा है.

श्रद्धालुओं का वाहन ट्रक से टकराया, 2 की मौत

वहीं, दूसरी उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के जैंत थाना इलाके में राजस्थान के भरतपुर से आ रहे श्रद्धालुओं का एक आटो रिक्शा रास्ते में खड़े ट्रक से टकरा गया. इस हादसे में चालक समेत दो की मौत हो गई. छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. शनिवार को पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि राजस्थान के भरतपुर जिले के कामां थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी आठ से अधिक लोग महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए यमुना नदी का जल लेने के लिए वृन्दावन आ रहे थे. उन्होंने बताया कि जैंत थाना क्षेत्र के चौमुहां फ्लाईओवर से उतरते समय श्रद्धालुओं से भरा ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा.

उन्होंने बताया कि हादसे में थाना छाता के चंदोरी निवासी ऑटो चालक विष्णु व कामां (राजस्थान) के अकबरपुर निवासी शिवदान उर्फ सिब्बो (17) की मौत हो गई. ऑटो रिक्शा में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है. पुलिस राजमार्ग किनारे खड़े ट्रक को जैंत थाने ले गई.

(भाषा इनपुट के साथ)