गुलाब चंद कटारिया ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, विदाई समारोह में CM गहलोत ने बताए अनुभव

गुलाब चंद कटारिया ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, विदाई समारोह में CM गहलोत ने बताए अनुभव

सीपी जोशी ने कटारिया के स्वस्थ्य जीवन की कामना करते हुए उम्मीद जताई कि वह संवैधानिक पद संभालते हुए इसे और ऊचांईयां प्राप्त करेंगे.

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को गुरुवार को विधायक गुलाब चंद कटारिया ने विधायक पद से अपना त्यागपत्र सौंपा.बता दें कि गुलाबचंद कटारिया (78) को असम के राज्यपाल के लिए मनोनीत किया गया है. कटारिया आठ बार विधायक रह चुके हैं. उन्होंने उदयपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया.कटारिया के इस्तीफे से 200 सदस्यीय सदन में विधायकों की संख्या घटकर 199 रह गई है. राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होंगे.

विधानसभा में आयोजित विदाई समारोह में असम के मनोनीत राज्यपाल कटारिया को साफा पहनाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अभिनंदन किया. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया.जोशी ने कहा कि संविधान में राज्यपाल की भूमिका बहुत स्पष्ट है और इस भूमिका के साथ बड़ी जिम्मेदारी होती है कि जो संवेधानिक अपेक्षाएं हैं उन अपेक्षाओं को पूरा किया जाए.

‘कटारिया के साथ अच्छे और कड़े अनुभव’

उन्होंने कहा कि कटारिया के साथ हमारे अनुभव अच्छे भी रहे और कड़े भी रहे हैं. चार साल में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में गरिमा पूर्ण कार्य करने में कटारिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही. सीपी जोशी ने कटारिया के स्वस्थ्य जीवन की कामना करते हुए उम्मीद जताई कि वह संवैधानिक पद संभालते हुए इसे और ऊचांईयां प्राप्त करेंगे.

कटारिया का विदाई समारोह

इस अवसर पर गहलोत ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि कटारिया असम में राज्यपाल के रूप में, संविधान में जो अधिकार दिये गये है उनको लागू करेंगे और राजस्थान का मान-सम्मान कायम रखेंगे. विदाई समारोह में प्रतिपक्ष के उप नेता राजेन्द्र राठौड़, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बलवाल पूनिया, राष्ट्रीय लोकतंत्र पार्टी के पुखराज, भारतीय ट्राइबल पार्टी के राम प्रसाद और निर्दलीय विधायक संयम लोढा ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कटारिया के उज्जवल भविष्य की कामना की.

गुलाबचंद कटारिया को असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.पदभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. राजस्थान विधानसभा से आज उनकी विदाई हुई. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत और सदन अध्यक्ष सीपी जोशी ने उनको नए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. इस दौरान कई और विधायक भी वहां मौजूद रहे. सीएम अशोक गहलोत ने विदाई समारोह में कटारिया के साथ अपने अनुभव साझा किए.

इनपुट-भाषा