दिल्ली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने 10 महिलाओं को छुड़ाया, 3 विदेशी नागरिक सहित 5 गिरफ्तार

दिल्ली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने 10 महिलाओं को छुड़ाया, 3 विदेशी नागरिक सहित 5 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस रैकेट में विदेशी लड़कियां भी शामलि हैं.

दिल्ली पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस रैकेट में विदेशी लड़कियां भी शामलि हैं. पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 10 विदेशी लड़कियों को छुड़ाया है. डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि एक आरोपी ने विदेशी लड़कियों को नौकरी दिलाने के बहाने भारत भेज दिया, लेकिन बाद में उन्हें सेक्स रैकेट में धकेल दिया. गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों में से तीन विदेशी नागरिक हैं. आरोपी ग्राहकों से 10 हजार से 25 हजार रुपये वसूल रहे थे. मामले की जांच की जा रही है.

उज्बेकिस्तान की थीं लड़कियां

डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि इस रैकेट में तुर्कमेनिस्तान का एक दंपति भी शामिल है. उसे भी गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान तुर्कमेनिस्तान निवासी दंपती मेरेडोब अहमद (48) उसकी पत्नी जुमायेवा अजीजा (37) के रूप में हुई है. वहीं उज्बेकिस्तान निवसी अली शेर (48) को भी गिरफ्तार किया गया है. अली शेर ही उज्बेकिस्तान से लड़कियों को भारत लाता था और तुर्कमेनिस्तान के दंपति के साथ मिलकर रैकेट चलाता था. मालवीय नगर के मकान से 10 उज्बेकिस्तानी लड़कियों को बरामद किया गया है.

आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस

डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि इनके आलावा मालवीय नगर दिल्ली निवासी मोहम्मद अरुप (34) और दरभंगा बिहार निवासी चंदे सहानी (30) भी गिरफ्तार किए गए हैं. पुछताछ में लड़कियों ने बताया कि ये लोग नौकरी दिलाने के बहाने यहां पर लेकर आए थे. बाद में इस धंधे में धकेल दिया. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

पुख्ता जानकारी के लिए ठिकाने पर भेजे कर्मचारी

डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि हमको काफी समय से मालवीय नगर के पंचशील विहार में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिल रही थी. जानकारी को और पुख्ता करने के लिए हमने अपने सिपाही सोहनवीर को नकली ग्राहक के रूप में घर की चौथी मंजिल पर भेजा. साथ में एएसआई राजेश भी थे. मौके पर मोहम्मद अरुप और चंदे सहानी मिले.

पासपोर्ट और वीजा नहीं दिखा पाई लड़कियां

डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि हमारे दोनों कर्मचारियों के सामने इन लोगों ने 10 विदेशी लड़कियां भेजीं और कहा कि जो पसंद आए पसंद कर लो, फिर फाइनल डील करेंगे. सोहनवीर की तरफ से इशारा मिलते ही घर के आसपास खड़ी हमारी टीम मकान के अंदर घुस गई और सभी लड़कियों को आरोपियों के चंगुल से छुड़ा लिया. डीसीपी ने बताया कि सभी लड़कियां अपना पासपोर्ट और वीजा नहीं दिखा पाई हैं.