अनोखी शादी! ढोल-नगाड़ों के बीच दुल्हन ने चलाया ट्रैक्टर, दूल्हे को भी बैठाया साथ, Video

अनोखी शादी! ढोल-नगाड़ों के बीच दुल्हन ने चलाया ट्रैक्टर, दूल्हे को भी बैठाया साथ, Video

दुल्हन ने ट्रैक्टर की स्टेयरिंग पकड़ी. जोकि 21वीं सदी में महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को पुरुष के बराबर आजादी की तस्वीर जिले के लिए भी गर्व का विषय है. फिलहाल, ये शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक बहू ने अपनी शादी में ऐसा कारनामा किया कि सब देखते ही रह गए. जहां अरनिया कला बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष कमल पटेल की बहू शुचिता खुद ट्रैक्टर की ड्राइवर सीट पर सवार होकर दूल्हे नीरज के साथ आशीर्वाद समारोह में पहुंची. वहां, मौजूद लोग दुल्हन शुचिता को ट्रैक्टर चलाते देख आश्चर्यचकित रह गए और दुल्हन की ट्रैक्टर ड्राइव की प्रशंसा की. हालांकि, अब इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि, इसके पहले बीते 7 फरवरी को अरनिया के नीरज अपनी बारात में हाथी पर सवार होकर शाजापुर जिले के करजू गांव पहुचा था. जहा भी ग्रामीणों ने दूल्हे को हाथी से बारात लगाते हुए पहली बार देखा.इसलिए यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय रही है.

शादी बनी इलाके चर्चा का विषय

दरअसल, शाजापुर जिले में शादी चर्चा विषय बना हुआ है.जहां कुछ दिन पहले एक अनोखी बारात जो हेलीकॉप्टर से शाजापुर के एक गांव में आई थी. उसके बाद ट्रैक्टर स्टेरिंग पर दुल्हन का यह नजारा जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां एक और दूल्हा हाथी पर सवार है. वहीं, दूसरी ओर दुल्हन ने ट्रैक्टर की स्टेयरिंग पकड़ी. जोकि 21वीं सदी में महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को पुरुष के बराबर आजादी की तस्वीर जिले के लिए भी गर्व का विषय है. फिलहाल, ये शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

दुल्हनियां लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे दूल्हे

बता दें कि, पिछले हफ्तें शाजापुर जिले के डूंगलाय गांव में अनोखा मामला देखने को मिला था. यहां मेवाड़ परिवार की दो बेटियां पूजा और अरुणा की शादी एक ही साथ हुई थी. जहां शादी में अपनी दुल्हनों को लेने दूल्हाराजा हेलीकॉप्टर से पहुंचे. दूल्हों को हेलीकॉप्टर में आता देख ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने हेलीकॉप्टर ओर दूल्हों के साथ जमकर सेल्फी ली. जिस समय हेलीकॉप्टर गांव कुराना में उतरा उस समय लोगों का हुजूम उसे देखने के लिए जुट गया.

वहीं, दूसरी ओर दुल्हन ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने दूल्हे को साइड सीट पर बिठाकर ट्रैक्टर चलाती हुई दिखाई दे रही है. बेबाक अंदाज में दुल्हन का यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

(इनपुट- सय्याद आफताब अली, शाहजापुर)