शिक्षक भर्ती घोटाले के बीच प्राथमिक शिक्षा में बंगाल हुआ टॉप, केंद्रीय रिपोर्ट में खुलासा
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपों के बीच राज्य में प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को एक केंद्रीय रिपोर्ट में टॉप स्थान दिया गया है. इसे लेकर शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने खुशी जाहिर की है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती में भ्रष्टाचार के आरोप में राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी सलाखों के पीछे दिन काट रहे हैं. ऐसे में प्रदेश के लिए एक नयी खुशखबरी आई है. प्राथमिक शिक्षा में बंगाल ने फिर अव्वल स्थान प्राप्त किया है. प्रधान मंत्री कार्यालय समिति द्वारा हाल ही में स्कूलों में बुनियादी शिक्षा और गणितीय साक्षरता पर एक रिपोर्ट जारी की गई थी. रिपोर्ट को पूरे भारत में शिक्षा के विकास का स्कोर कार्ड माना जाता है. उस रिपोर्ट कार्ड में पश्चिम बंगाल का महत्वपूर्ण स्थान है. बंगाल को प्राथमिक शिक्षा में टॉप स्थान दिया गया है.
हाल ही में शिक्षा पर यह रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय की आर्थिक सलाहकार परिषद द्वारा प्रकाशित की गई है. उस रिपोर्ट के अनुसार प्राथमिक शिक्षा के मामले में बंगाल शीर्ष पर है. और उत्तर प्रदेश बंगाल से काफी पीछे है.
प्राथमिक शिक्षा के मामले में बंगाल टॉप पर, केंद्रीय रिपोर्ट में खुलासा
— Bratya Basu (@basu_bratya) February 25, 2023
बता दें कि यह फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी रिपोर्ट प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद द्वारा प्रकाशित की जाती है. इस रिपोर्ट में देश के राज्यों को शिक्षा के प्रकार में स्थान दिया गया है. 2023 की रिपोर्ट के अनुसार 10 साल से कम उम्र के बच्चों की शिक्षा में पश्चिम बंगाल अग्रणी है और पंजाब देश में शिक्षा के मामले में अव्वल है. इस राज्य का स्कोर 64.19 है. अगला पश्चिम बंगाल है. बंगाल का नंबर 54.98 है और सबसे खराब स्थिति उत्तर प्रदेश की है. इसकी संख्या 37.46 है. कुल पांच संकेतकों के आधार पर राज्यों का स्कोर किया जाता है. इनमें शैक्षिक प्रबंधन, सीखने की सुविधाओं तक पहुंच, छात्र स्वास्थ्य, समग्र प्रबंधन और सीखने के परिणामों की गुणवत्ता शामिल है. इस मामले में पश्चिम बंगाल कहीं बेहतर है. इसे लेकर शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने ट्वीट किया है.
ये भी पढ़ें-मुझे जान से मारने की कोशिश हुई- निशीथ अधिकारी बोले, पूरे बंगाल में BJP का प्रदर्शन
केंद्र सरकार की रिपोर्ट को लेकर टीएमसी और बीजेपी आमने-सामने
इस रिपोर्ट के संदर्भ में तृणमूल सांसद सौगत राय ने कहा, ”भर्ती में भ्रष्टाचार के मामले सामने आये हैं, लेकिन प्रदेश में शिक्षा ठीक चल रही है. इसलिए पश्चिम बंगाल ने अच्छा प्रदर्शन किया है. पश्चिम बंगाल पहले चार राज्यों में से एक है और उत्तर प्रदेश में शिक्षा नहीं है. हमें यहां प्राथमिक स्तर पर अच्छी शिक्षा मिलती है. उन्होंने भ्रष्टाचार पर भाजपा के सवाल के संदर्भ में कहा, ”क्या भाजपा शिक्षा के बारे में कुछ जानती है? वहां सुकांत मजूमदार के अलावा एक पढ़े-लिखे शख्स भी हैं.” बीजेपी प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा, “मास्टर ने छात्र की हत्या इसलिए की क्योंकि उससे गणित का सवाल पूछा गया था. कुछ दिनों बाद कलकत्ता उच्च न्यायालय ने उस मास्टर की नौकरी रद्द कर दी. यह समग्र स्थिति है. इनाम का हकदास सरकार है, क्योंकि सरकार की पैकेजिंग बहुत अच्छी है.” रिपोर्ट के बारे में उन्होंने कहा, ये सभी रिपोर्ट राज्य के पास रहती है, जो लोग अपनी रिपोर्ट तैयार करते हैं, वे इस रिपोर्ट को पूरी पारदर्शिता, ईमानदारी और पूरी लगन से तैयार करते हैं. यह सरकार फेशियल की सरकार है. पूरे शरीर में खून नहीं है, चोट के निशान हैं, शरीर सड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें-बंगाल पंचायत चुनाव: 27 फरवरी से 2 हजार से अधिक गांवों में ग्राम संपर्क अभियान करेगी BJP