Raksha Bandhan Mehndi Design: रक्षाबंधन के मौके पर घर में ही लगाएं पार्लर जैसी स्टाइलिश मेहंदी, जानिए सिंपल से डिजाइन

Raksha Bandhan Mehndi Design: रक्षाबंधन के मौके पर घर में ही लगाएं पार्लर जैसी स्टाइलिश मेहंदी, जानिए सिंपल से डिजाइन

रक्षाबंधन के दिन के सभी बहनें सजने-संवरने के साथ-साथ हाथों पर मेहंदी लगाना कभी भी नहीं भूलती हैं. ऐसे में राखी पर बहनें हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ मेहंदी शगुन के तौर पर भी लगाती हैं, तो आइए जानते हैं राखी की कुछ खास डिजाइन-

राखी का त्योहार इस साल 11 अगस्त को खुशियों के साथ मनाया जाएगा. इस दिन को स्पेशल तरीके से मनाने के लिए बहनों ने तैयारी भी शुरू कर दी हैं. रक्षाबंधन के लिए बहनें जहां खास रूप से राखी खरीदती हैं, तो वहीं मेहंदी ही पूरी तैयारी के साथ लगवाती हैं. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप रक्षाबंधन पर खूबसूरत डिजाइन की मेहंदी अपने हाथों में रचाएं.

एरोबिक डिजाइन वाली मेहंदी पिछले काफी समय से पसंद की जा रही है. ऐसा माना जाता है कि जिन महिलाओं के पास मेहंदी लगवाने का कम टाइम होता है, उनके लिए ये बेस्ट होती है. एरोबिक मेहंदी में बहुत सिंपल और सुन्दर डिजाइंस होने के साथ—साथ इसे बनाने में समय भी कम लगता है.

फ्लोरल मेहंदी हर महिला की पहली पसंद होती है. आपको बता दें कि मेहंदी की यह डिजायन हमेशा ही ट्रेंड में बनी रहती है. इस रक्षाबंधन को आप एक बार फिर से इस डिजाइन की मेहंदी को जरूर ट्राई करें. यह मेहंदी लगाने में जितनी आसान होती है, रचने के बाद हाथों पर भी उतनी ही सुंदर लगती है.

शेडेड मेहंदी की डिजाइन भी हाथों पर खूबसूरत लगती है. मेहंदी लगाने वालों ये डिजाइन हमेशा ही पसंद आती है. हर किसी के लिए हमेशा ही शेडेड मेहंदी महिलाओं के लिए बेस्ट ऑप्शन होता है. इस डिजाइन को बनाने के लिए पहले बाहर की ओर से आउटलाइन देते हैं और फिर अंदर से शेडेड डाले जाते हैं.

बेल की डिजाइनें वाली मेहंदी लगाना अक्सर लड़कियां काफी पसंद करता है. दरअसल यह मेहंदी की डिजाइन दिखने में काफी सुंदर लगने के कारण इसको लगाया जाता है साथ ही लगाने में भी काफी आसान होती है. आपको बता दें कि कम मेहनत में लगने के साथ ही यह डिजाइन ज्यादा स्टाइलिश भी नजक आती है.