प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए महिलाओं को नहीं खानी पड़ेगी Pills! पुरुषों को करना होगा ये काम

प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए महिलाओं को नहीं खानी पड़ेगी Pills! पुरुषों को करना होगा ये काम

डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक मेल बर्थ कंट्रोल पिल पर रिसर्च की गई है. इस पिल को सेक्स से 30 मिनट पहले खाने से टेंपररी तौर तक प्रेग्नेंसी को रोका जा सकता है.

Male Contraceptive: अब तक तो आपने यही सुना होगा कि महिलाएं अपनी अनचाही प्रेग्नेंसी रोकने के लिए गर्भनिरोधक गोलियां खाती हैं. लेकिन अगर बताएं कि अब पुरुष भी गर्भ निरोधक गोली खा सकते हैं, तो ये सुनकर शायद आप भी चौंक जाएं. हाल ही में अमेरिकी सरकार द्वारा फंडेड एक रिसर्च में ऐसी बात सामने आई है. शोधकर्ताओं के मुताबिक, Male Contraceptive Pills गेम चेंजर साबित हो सकती है. डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक मेल बर्थ कंट्रोल पिल पर रिसर्च की गई है. इस पिल को सेक्स से 30 मिनट पहले खाने से कम से कम दो घंटे तक प्रेग्नेंसी को रोका जा सकता है.

कैसे करेगी काम

फिलहाल, पुरुषों के लिए किसी भी तरह से बर्थ कंट्रोल पिल नहीं आई है. ये पिल पुरुषों के स्पर्म को फीमेल एग्स की ओर तैरने से रोकता है या फिर उस स्टेज को मैच्योर होने से रोकता है, जिससे एग फर्टलाइज होकर बच्चा पैदा करने में सक्षम होता है. शोधकर्ताओं ने इस पिल को 100 फीसदी प्रभावी माना है.यह शोध अमेरिकी मेडिकल एजेंसी National Institutes of Health (NIH) की ओर से किया गया है. ये दवा एक एंजाइम – एडेनिल साइक्लेज (एसएसी) को टार्गेट करती है, जो स्पर्म को फीमेल प्रजनन ट्रैक्ट केजरिए तैरने और अंडे को निषेचित करने की क्षमता देती है. शोध के मुताबिक, इस ड्रग की मदद से पुरुष अस्थायी तौर से infertile हो सकते हैं.

16 घंटों तक रहता है असर

शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि पुरुषों द्वारा इस दवा का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसका 16 घंटे तक रहता है. शोधकर्ताओं ने सबसे इसका एक्सपेरिमेंट चूहों पर किया, जिससे पता चला कि इस दवा ने केवल 30 मिनट में चूहों की प्रजनन क्षमता को समाप्त कर दिया. शोध के मुताबिक,नर चूहों ने मादा के साथ सेक्स किया लेकिन प्रेग्नेंसी जैसी बात सामने नहीं आई.

समय बढ़ने के साथ घटेगा असर

अध्ययन के अनुसार, पहले दो घंटों में गर्भनिरोधक गोली 100 प्रतिशत प्रभावशाली रही. तीन घंटों में 91 प्रतिशत पाई गई. वहीं, 24 घंटों के बाद इस दवा का असर खत्म हो जाएगा. चूहों पर इस गोली का किसी तरह का कोई नेगेटिव प्रभाव नहीं देखने को मिला है.