Helix Metalfit 3.0 Smartwatch लॉन्च, बॉडी टेंपरेचर समेत इस वॉच में कूट-कूटकर भरे हैं फीचर्स

Helix Metalfit 3.0 Smartwatch लॉन्च, बॉडी टेंपरेचर समेत इस वॉच में कूट-कूटकर भरे हैं फीचर्स

Helix Metalfit 3.0 Smartwatch को कम बजट में नई वॉच तलाश रहे ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है. आइए आपको इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच की कीमत से लेकर खूबियों तक की विस्तार से जानकारी देते हैं.

Helix Metalfit 3.0 Smartwatch को टाइमेक्स द्वारा ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, अहम खासियतों की बात करें तो इस वॉच को ढेरों स्पोर्ट्स मोड्स, डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए आईपी67 रेटिंग और टेंपरेचर सेंसर जैसी खूबियों से पैक्ड किया गया है. आइए आपको इस लेटेस्ट वॉच की कीमत से लेकर फीचर्स तक की विस्तार से जानकारी देते हैं.

Helix Metalfit 3.0 प्राइस इन इंडिया

इस स्मार्टवॉच की कीमत कंपनी ने 3999 रुपये तय की है लेकिन अभी ये वॉच 2995 रुपये के स्पेशल प्राइस के साथ आप लोगों को मिल जाएगी लेकिन फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि आखिर स्पेशल प्राइस कब तक के लिए है. ग्राहक इस वॉच को ब्लू, ब्लैक, पिंक और ग्रे रंग में खरीद सकेंगे.

Helix Metalfit 3.0 स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में 1.69 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो 240×280 पिक्सल रिजॉल्यूशन ऑफर करती है. इस वॉच को मेटल केस के साथ उतारा गया है. कंपनी के मुताबिक, ग्राहकों को इस वॉच के साथ 100 से ज्यादा वॉच फैस कस्टमाइज करने का ऑप्शन मिलेगा. हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इस वॉच में ब्लड प्रेशर मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग, टेंपरेचर मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन लेवल जैसे फीचर्स मिलेंगे.

बैटरी लाइफ की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये वॉच 7 दिनों तक ग्राहकों का साथ देगी. आप इस वॉच के जरिए म्यूजिक और कैमरा को कंट्रोल कर सकेंगे, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस वियरेबल को भारत में ही मैन्युफैक्चर किया गया है.