अब Handwriting से जानिए अपनी पर्सनैलिटी, लिखावट खोल सकती है कई राज!
लिखावट यानी राइटिंग से भी किसी इंसान की पर्सनालिटी को रीड किया जाता है. आईए जानते हैं कि राइटिंग किसी इंसान के व्यक्तित्व के बारे में कैसे बताती है.
Writing and Personality: हमारी लिखावट में ही ऐसे कई सारे गहरे राज छिपे हुए हैं, जिसमें हमारी पर्सनैलिटी के बारे में भी पता चलता है. ऐसा माना जाता है कि राइटिंग का सीधी संबंध हमारे व्यक्तित्व से होता है. आपको भी याद होगा कि जब स्कूल जाते थे तो खराब राइटिंग के कारण कितनी डांट पड़ती थी. कई लोग तो तमाम कोशिश करने के बाद भी अपनी लिखावट में सुधार नहीं कर पाते हैं. आपको बता दें कि जब किसी इंसान के स्वभाव में बदलाव देखने को मिलता है तो उसकी लिखावट में भी ये दिखाई देता है.
यही वजह है कि लिखावट यानी राइटिंग से भी किसी इंसान की पर्सनैलिटी को रीड किया जाता है. आईए जानते हैं कि राइटिंग किसी इंसान के व्यक्तित्व के बारे में कैसे बताती है.
क्रिएटिवी के बारे में बताती है
राइटिंग किसी भी इंसान के अंदर की क्रिएटिवी और टैलेंट के बारे में बताती है. लिखावट से इंसान की पर्सनैलिटी को रीड किया जाता है, जिससे ये पता चलता है कि कोई शख्स कितना ईमानदार है. सिर्फ इतना ही नहीं आपकी लिखावट ये भी बताती है कि आपका जिंदगी को देखने का नजरिया कैसा है.
कैसे करें पहचान
राइटिंग रीडिंग के दौरान अक्षरों की बनावट और उसके साइज पर ध्यान दिया जाता है.अक्षरों को 3 भागों में बांटा जा सकता है, जैसे- उसका ऊपरी हिस्सा, बीच का हिस्सा और नीचे का हिस्सा. ऊपर का हिस्सा उसके जीवन मूल्यों-सिद्धांतो को दर्शाता है. बीच का हिस्सा बताता व्यक्ति का व्यवहार और मानसिकता बताता है और नीचे का हिस्सा उसकी इच्छाओं और कर्म के बारे में बताता है.
उदाहरण के तौर पर जिन लोगों की राइटिंग में बीच का हिस्सा थोड़ा बड़ा हो तो वह बहुत महत्वाकांक्षी होते हैं. ऐसे लोग अपनी इच्छा पूरी करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. इन लोगों पर आंख बंद करके भरोसा करना ठीक नहीं है. अपने फायदे के लिए वे धोखा भी दे सकते हैं. आपको बता दें कि Graphology ऐसा ही एक राइटिंग कोर्स है, जिसके जरिए लोगों की पर्सनैलिटी के बारे में पता लगाता जाता है.