Ganga Dussehra 2023: गंगा दशहरा पर इन 6 चीजों के दान करने से सोने की तरह चमकेगा आपका भाग्य

Ganga Dussehra 2023: गंगा दशहरा पर इन 6 चीजों के दान करने से सोने की तरह चमकेगा आपका भाग्य

गंगा दशहरा पर सिर्फ गंगा स्नान ही नहीं दान-पुण्य करने से मनुष्य के दुख-दर्द दूर हो जाते हैं. यदि आप भी इस पावन पर्व का पुण्य लाभ लेना चाहते हैं तो महाउपाय जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.

गंगा को सभी नदियों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है. हिंदू धर्म में गंगा का दर्जा मां समान है. यही वजह है कि तीज-त्योहारों पर बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए जाते है.गंगा को मोक्षदायनी कहा गया है. साथ ही धार्मिक मान्यता है कि गंगा में डुबकी लगाने से मनुष्य को 10 जन्मों के पापों से मुक्ति पा लेता है. यही नहीं गंगा स्नान से कई तरह के दोष और बीमारियां भी दूर हो जाती हैं. गंगा दशहरा पर स्नान-दान का अलग ही महत्व है.

हिंदी पंचांग के हिसाब से गंगा दशहरा का पर्व 30 मई को मनाया जाएगा. गंगा दशहरा पर सिर्फ गंगा स्नान ही नहीं दान करने से मनुष्य के दुख-दर्द दूर हो जाते हैं. गंगा दशहरा पर गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में लोग स्नान और दान के लिए पहुंचते हैं. आस्था की डुबकी लगाकर गरीबों को खाना खिलाते हैं और अपनी क्षमता के मुताबिक दक्षिणा देते हैं. इस बार गंगा दशहरा बड़ा मंगल के दिन है तो मां गंगा के साथ ही बजरंगबली की कृपा भी बरसेगी. ऐसे में इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. आइए जानते हैं कि हमें गंगा दशहरा के पावन पर्व पर किन चीजों का दान करना चाहिए.

Ganga Dussehra 2023: कब है गंगा दशहरा? जानें पूजा विधि और हस्त नक्षत्र में गंगा स्नान के फायदे

  1. गंगा स्नान के बाद ब्रह्मणों को 10 सेर गेहूं और 10 सेर तिल दान में देना चाहिए. साथ ही दक्षणा देना न भूलें, ऐसा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.
  2. गंगा दशहरा के दिन हाथ का पंखा, सत्तू और मटका दान करें साथ ही मीठा शरबत जरूर पिलाएं, ऐसा करना काफी शुभ और फलदायी होता है.
  3. गंगा दशहरा के दिन सुहागनों को श्रृंगार की 10 चीजें दान करनी चाहिए, जरूरतमंदों को पैसे देने से मां लक्ष्मी बरकत देती हैं.
  4. गंगा दशहरा के दिन गरीबों को खाना खिलाना बहुत ही पुण्य का काम होता है. इससे मां गंगा प्रसन्न होती हैं और आपके कष्ट दूर करती हैं.
  5. गंगा दशहरा पर पानी दान करना काफी शुभ माना जाता है. अगर आप जरूरतमंदों को पानी पिलाते हैं तो इससे बड़ा पु्ण्य कुछ भी नहीं है. ऐसा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
  6. गंगा दशहरा के दिन राह चलते लोगों को मौसमी फल जैसे तरबूज-खबबूज-आम दान करना चाहिए. ये उपाय जीवन के तमाम दोषों से मुक्ति दिलाता है.

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)