सपा ने जारी की 11 नए उम्मीदवारों की लिस्ट, गाजीपुर से लड़ेंगे अफजाल अंसारी
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी एक और लिस्ट जारी कर दी है. अपनी दूसरी लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं. अफजाल अंसारी को गाजीपुर सीट से तो पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की पोती श्रेया वर्मा को गोंडा सीट से उतारा गया है. अब तक 27 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है.
समाजवादी पार्टी ने आज सोमवार को लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी एक और लिस्ट जारी कर दी है. सपा की दूसरी लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं. मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को गाजीपुर सीट से तो पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की पोती श्रेया वर्मा को गोंडा सीट से उतारा गया है. अब तक 27 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है.
पार्टी की ओर से मुजफ्फरनगर, आंवला, शाहजहांपुर, हरदोई, मिश्रिख, मोहनलालगंज, प्रतापगढ़, बहराइच, गोंडा, गाजीपुर और चंदौली संसदीय सीटों से अपने उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं. मुजफ्फरनगर सीट से हरेंद्र मलिक, आंवला से नीरज मौर्य, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप और हरदोई से उषा वर्मा को टिकट दिया गया है.
मोहनलालगंज सीट से आरके चौधरी, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, प्रतापगढ़ से डॉक्टर एसपी सिंह पटेल, बहराइच से रमेश गौतम, चंदौली से वीरेंद्र सिंह और गोंडा से श्रेया वर्मा को मैदान में उतारा गया है. श्रेया वर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की पोती हैं.