Pravasi Gujarati Parv 2024: प्रवासी गुजराती पर्व शुरू, जानें क्या बोले CM से लेकर फिजी के डिप्टी पीएम

Pravasi Gujarati Parv 2024: प्रवासी गुजराती पर्व शुरू, जानें क्या बोले CM से लेकर फिजी के डिप्टी पीएम

अहमदाबाद में आज प्रवासी गुजराती पर्व का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम की शुरुआत में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि विदेश से आए मेहमानों में भी अपनी जन्मभूमि, मातृभूमि के प्रति प्रेम देखने को मिलता है. वहीं, फिजी के डिप्टी पीएम बिमान प्रसाद ने कहा कि गुजरात आकर बहुत खुश हूं.

गुजरात के अहमदाबाद में आज प्रवासी गुजराती पर्व का आयोजन शुरू हो गया है. इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस पर्व के दूसरे एडिशन का उद्घाटन किया. ये पर्व टीवी9 नेटवर्क और एसोसिएशन ऑफ इंडियन अमेरिकन्स इन नॉर्थ अमेरिका यानी AIANA की तरफ से आयोजित करवाया जा रहा है. इस दौरान सीएम ने कहा कि दो गुजरातियों सरदार पटेल और महात्मा गांधी ने स्वराज को गौरव दिलाया है. उसी तरह अब भी अमित शाह और नरेंद्र मोदी को गुजराती होने पर गर्व है. ये सब कड़ी मेहनत का नतीजा है. आज राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से भारत देश का गौरव बढ़ा है.

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कार्यक्रम में कहा कि हम जी20 में वसुधैव कुटुंबकम की संस्कृति को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने में सफल रहे हैं. कोरोना काल में भी भारत ने दिखा दिया कि हमें किसी का इंतजार करने की जरूरत नहीं है, हमने अपनी खुद की कोरोना के खिलाफ वैक्सीन ढूंढ ली है. हमारा भारत आत्मनिर्भर बन गया है.

सीएम ने विदेश में रहने वाले भारतीयों को लेकर कहा कि पहले जब भगवान राम श्रीलंका गए थे तो वे भारत आने के लिए उत्सुक थे. ऐसी भावना आज भी विदेश से अपनी धरती पर आने वाले लोगों में देखने को मिलती है. यहां विदेश से आए मेहमानों में भी अपनी जन्मभूमि, मातृभूमि के प्रति प्रेम देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि देश-विदेश में बसने वाले गुजरातियों ने अपनी जन्म भूमि को रोशन किया है.

उन्होंने गुजरातियों से कहा कि भले ही विदेश में रहो, लेकिन गुजरात या मातृ भूमि के लिए हमेशा दिल में प्यार रखना. उन्होंने कहा कि गुजरात को लाभ पीएम का मिला है. सरकार इकोनॉमी इंफ्रास्ट्रक्चर दे पाएगी, लेकिन जीवन में शांति खुशी हम ला सकेंगे. उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास का मंत्र कोविड वैक्सीन को गरीब देश को देकर सार्थक हुआ है. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि AIANA और टीवी9 गुजराती की कनेक्टिविटी की ये पहले देश दुनिया में रंग लाएगी.

गुजरात आकर बहुत खुश हूं- फिजी के डिप्टी पीएम बिमान प्रसाद

कार्यक्रम में फिजी के डिप्टी पीएम बिमान प्रसाद ने कहा कि मैं कुछ दिनों से भारत में हूं. विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात हुई है. राम मंदिर के दर्शन करने का मौका मिला है. यह हम फिजीवासियों के लिए गर्व की बात है. खासकर उनके लिए जो हिंदू धर्म का पालन करते हैं. मैं गुजरात आकर बहुत खुश हूं. मेरी पत्नी के रिश्तेदार भी सूरत के पास ही रहते हैं. मुझे आमंत्रित करने के लिए मैं अयाना के पदाधिकारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं हमारे हवाई संपर्क को आसान बनाने का प्रयास करना चाहता हूं. मैं आपको फिजी की यात्रा और व्यापार करने के लिए आमंत्रित करता हूं.

उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि गुजरात और फिजी के बीच संबंध घनिष्ठ और मजबूत होने चाहिए और हमारे लंबे समय से चले आ रहे रिश्ते को और खास बनाना चाहिए. मैं कहना चाहूंगा कि इस कार्यक्रम से जुड़कर मुझे बहुत खुशी हो रही है.

गुजरातियों में पारिवारिक भावना और शांति का भाव- स्वामी परमात्मानंद

कार्यक्रम में हिंदू धर्म आचार्य सभा के संयोजक स्वामी परमात्मानंद जी ने कहा कि तकनीक से दूरियां कम हो गई हैं. दूरियां किलोमीटर में नहीं, समय में मापी जाती हैं. लगता है दुनिया कॉर्पोरेट जगत में बदल गई है. ऐसा प्रतीत होता है कि दुनिया सिकुड़ती जा रही है और एक होती जा रही है. हालांकि ये स्वार्थ के कारण नहीं बल्कि प्रतिस्पर्धा के कारण होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोग सोशल मीडिया पर जुड़े तो रहते हैं, लेकिन अपने बगल वाले व्यक्ति के बारे में नहीं जानते. गुजरातियों में जो पारिवारिक भावना और शांति का भाव है, उसे अब दुनिया को देने की जरूरत है. गुजरातियों को दुनिया को निस्वार्थता का मूल्य देने की जरूरत है.

यूएसए मिसौरी राज्य कोषाध्यक्ष विवेक मालेक ने जय श्री राम के नारे के साथ संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि गुजरातियों की सफलता पूरी दुनिया में फैलती दिख रही है. महात्मा गांधी, गौतम अडानी, जमशेदजी टाटा, मुकेश अंबानी दुनिया भर में जाने जाते हैं. मुझे यह कहते हुए गर्व है कि मेरा गुजरात से गहरा नाता है. मैं भी गुजराती हूं.

TV9 नेटवर्क के चीफ ग्रोथ ऑफिसर ने किया गणमान्य लोगों को सम्मानित

इससे पहले प्रवासी गुजराती पर्व की शुरुआत में एआईएनए के अध्यक्ष सुनील नायक ने अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि कोरोना और जरूरत के समय प्रवासी गुजरातियों ने अहम भूमिका निभाई. गुजराती संस्कृति दुनिया को दिखाने की ताकत रखती है. ये बात उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कही. गुजराती गरबा, मंदिर, भोजन अब वैश्विक हैं. वहीं, साथ ही टीवी9 गुजराती के चैनल हेड कल्पक केकरे ने कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गुजराती पाना कैसे मनाया जाए इसके लिए पर्यटक गुजराती पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके अलावा टीवी9 नेटवर्क के चीफ ग्रोथ ऑफिसर रक्टिम दास ने फिजी के डिप्टी पीएम बिमान प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोगों सम्मानित किया. मंच पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, यूएसए मिसौरी राज्य कोषाध्यक्ष विवेक मालेक , हिंदू धर्म आचार्य सभा के संयोजक स्वामी परमात्मानंद और फिजी के डिप्टी पीएम बिमान प्रसाद मंच पर मौजूद रहे.